उद्धव ठाकरे की डिमांड उड़ा सकती है शरद पवार और कांग्रेस की नींद

Maharashtra News: महाराष्‍ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक बयान से हलचल बढ़ गई है.

उद्धव ठाकरे की डिमांड उड़ा सकती है शरद पवार और कांग्रेस की नींद
मुंबई. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ऐसी मांग कर दी जिससे शरद पवार के साथ ही कांग्रेस की भी नींद उड़ सकती है. उद्धव ने इस बात पर जोर दिया कि विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीट जीतने वाली पार्टी के मुख्यमंत्री पद पर दावे से संबंधित फॉर्मूले को अपनाने के बजाय महा विकास आघाड़ी (MVA) चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह MVA की ओर से घोषित ऐसे किसी भी उम्मीदवार का वह समर्थन करेंगे. MVA के सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने इस विवादास्पद मुद्दे पर बात नहीं की, लेकिन शरद पवार ने राज्य की स्थिति में सुधार और सरकार बदलने के लिए सिंगल प्‍वाइंट वाले एजेंडे की आवश्यकता पर जोर दिया. Tags: Assembly elections, Maharashtra News, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 23:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed