प्लान था अरबों की प्रॉपर्टी हड़पना पर आउटसोर्सिंग पर आए चोरों ने कर दिया चौपट

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक चोर की गिरफ्तारी से एक बड़े रंगदारी गैंग का खुलासा हुआ. दरअसल, गैंग ने दो करों को हायर कर लखनऊ में अरबों की प्रॉपर्टी हड़पने का प्लान बनाया था. लेकिन चोरों की चोरी की आदत से पूरा प्लान चौपट हो गया.

प्लान था अरबों की प्रॉपर्टी हड़पना पर आउटसोर्सिंग पर आए चोरों ने कर दिया चौपट
हाइलाइट्स एक रंगदारी गैंग ने बेशकीमती प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए दो शातिर चोरों को हायर किया लेकिन चोरों की चोरी की आदत से इस गैंग का पूरा प्लान चौपट हो गया रायबरेली. कहावत है कि चोर चोरी से जाए, लेकिन हेराफेरी से न जाए. ऐसा ही एक मामला रायबरेली से सामने आया है, चोरों की चोरी की लत की वजह से एक बड़े रंगदारी गैंग का खुलासा हो गया. दरअसल, पूरी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. यहां एक रंगदारी गैंग ने लखनऊ में बेशकीमती प्रॉपर्टी को हड़पने के लिए दो शातिर चोरों को हायर किया. गैंग अपने मंशूबे में कामयाब हो भी जाता, लेकिन चोरों की चोरी की आदत से सब गुड़ गोबर हो गया. दरअसल, आउटसोर्सिंग के जरिए गैंग में शामिल चोरों ने इलाके में ही चोरियों की वारदात को अंजाम देने लगे. पुलिस चोरी के मामलों के खुलासे में जुटी हुई थी तभी गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के रजवापुर गांव में एक युवक चोरी के आरोप में पकड़ा गया. ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया. पूछतछ में जो खुलासा हुआ उससे पुलिस भी हैरान रह गई. चोरी का मामला रंगदारी गैंग से जुड़ा था जो अरबों की प्रॉपर्टी को हड़पना चाहते थे लखनऊ में अरबों की जमीन को हड़पने का था प्लान मामला गुरबक्शगंज थाना इलाके  से जुड़ा है, यहां रजवापुर गांव में सूरज यादव नाम के एक युवक को चोरी के शक में पकड़ा गया गया था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो मामला अरबों रुपए की ज़मीन को लेकर रंगदारी से जुड़ा पाया गया. दरअसल, रायबरेली के रहने वाले नीरज पाण्डेय और सूरज यादव को कहीं से मालूम हुआ था कि लखनऊ में यश इंफ़्राबिल्ट के मालिक मित्तल दंपत्ति की मौत के बाद उसकी लखनऊ स्थित अरबों रुपये की संपत्ति का अथराइज़ड सिग्नेटरी उनका ड्राइवर नंदकिशोर कश्यप है. सूरज यादव, नीरज पाण्डेय और प्रथमेश ने उन्नाव के शातिर चोर शिवम और हंसराज को आऊटसोर्स करते हुए अपने गैंग में शामिल कर नन्दकिशोर को किडनैप कर लिया. पांचों ने नन्दकिशोर को दस लाख का चेक देकर उससे कहा कि यह तुम रखो और अठारह बीघे कम्पनी की ज़मीन हमारे क्लाइंट के नाम कर दो. लखनऊ में डील हो रही थी, तभी पकड़े गए चोर उधर लखनऊ में नंदकिशोर को किडनैप करके डील हो रही थी और इधर आऊटसोर्स किये गये बदमाश आदतन चोर होने के कारण दो जगह चोरी करने में लग गए. गुरबक्शगंज पुलिस इन्हीं चोरी को वर्कआउट कर रही थी, तभी दोनों आऊटसोर्स किये गए चोर समेत चार बदमाश गिरफ्तार हो गए. वहीं रंगदारी गैंग के मुखिया नीरज पाण्डेय की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी का सामान समेत कई अवैध असलहे बरामद किया है. Tags: Raebareli News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 11:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed