कृषि क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर तो इन नौकरी के खुलेंगे रास्ते

Career in Agriculture: मुरादाबाद के कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक मेहंदी रता ने बताया कि वर्तमान स्थिति में कृषि की पढ़ाई के लिए लोगों का रुझान बढ़ रहा है. पहले ग्रामीण क्षेत्र से कृषि पढ़ने के लिए छात्र आते थे. लेकिन, अब शहर के लोग भी एग्रीकल्चर की ओर बढ़ रहे हैं. तमाम विश्वविद्यालय के द्वारा एग्रीकल्चर कॉलेज खोले जा रहे हैं.

कृषि क्षेत्र में बनाना चाहते हैं करियर तो इन नौकरी के खुलेंगे रास्ते
मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: कृषि क्षेत्र में युवाओं के लिए करियर  बनाने की कई संभावनाएं होती हैं. खास तौर से अध्ययन और स्वरोजगार के क्षेत्र में विशेष संभावना है. अगर आप 12वीं क्लास (Career after 12th) पास कर चुके हैं और सोच रहे हैं कि किस क्षेत्र में करियर बनाना है, तो कृषि का क्षेत्र आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. मुरादाबाद के कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक मेहंदी रता ने बताया कि वर्तमान स्थिति में कृषि की पढ़ाई के लिए लोगों का रुझान बढ़ रहा है. पहले ग्रामीण क्षेत्र से कृषि पढ़ने के लिए छात्र आते थे. लेकिन, अब शहर के लोग भी एग्रीकल्चर की ओर बढ़ रहे हैं. तमाम विश्वविद्यालय के द्वारा एग्रीकल्चर कॉलेज खोले जा रहे हैं. कृषि क्षेत्र में करियर दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि युवाओं के लिए एग्रीकल्चर सेक्टर (Career in Agriculture) में अपार संभावनाएं हैं. चाहे वह स्वयं का रोजगार हो या नौकरी. नौकरी के लिए यहां पर विभिन्न तरीके के बीज की कीटनाशक दवाइयों की कंपनियां हैं, जो नौकरी  के लिए बेहतर विकल्प है. इसके अलावा मशीनरी को लेकर भी नौकरी में प्रबल संभावना है. कृषि में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की जानकारी देने के लिए भी कई नौकरी हैं. इसके अलावा सिंचाई (Government Job) को लेकर भी नौकरी मिलने के प्रबल संभावना होती है. इसमें किसानों को जानकारी दी जाती है कि किस फसल के लिए कितने पानी की आवश्यकता होती है. ड्रिप कैसे लगेगी और कितना फायदा होता है. इन नौकरी के खुलेंगे रास्ते इसके अलावा कृषि एक ऐसा विषय है, जिसमें अन्य विषयों की भी जानकारी दी जाती है. जैसे-  मैथ, संस्कृत, इकोनॉमिक. ऐसे में जो छात्र कृषि के अलावा और दूसरी फील्ड के लिए नौकरी कर सकता है. इसके बाद में वह एग्री बिजनेस या मैनेजमेंट कर सकता है, जिससे उसका और अच्छा स्कोप मिल जाएगा. एमएससी या पीएचडी कर लेगा, तो अध्यापक (Teacher Job) के क्षेत्र में वह आगे बढ़ जाएगा. इस तरह से कृषि की पढ़ाई में नौकरी के कई संभावनाएं होती हैं. कृषि विभाग के माध्यम से छात्र कृषि वैज्ञानिक (Agricultural Scientist) बन सकते हैं. Tags: Career Tips, Contractual jobs, Job and career, Local18, Top 10 career tipsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 10:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed