Varanasi : स्कूल से कटा बच्चे का नाम मुश्किल से चल रहा परिवार जानिए क्या है BHU के मालियों का दर्द
Varanasi : स्कूल से कटा बच्चे का नाम मुश्किल से चल रहा परिवार जानिए क्या है BHU के मालियों का दर्द
Banaras Hindu University: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट में काम करने वाले मालियों को चार महीने से अधिक समय से सैलरी नहीं मिली है. इसके बाद माली कैंपस में आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच राहुल कुमार पटेल ने कहा कि स्कूल से बच्चे का नाम कट गया. इस वक्त हमारे पास बच्चे को देने के लिए 10 रुपये भी नहीं हैं.
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. ‘स्कूल से बच्चे का नाम कट गया, 10 रुपये भी नहीं हैं बच्चे को देने के लिए, घर चलाने में बहुत दिक्कत हो रही है. चार महीने से ज्यादा हो गए सैलरी नहीं मिली’ ये दर्द बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) के हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट में काम करने वाले राहुल कुमार पटेल का है. हालांकि इस दर्द से जूझने वाले राहुल कोई अकेले शख्स नहीं है. साकेत बिहारी, राज किशोर, किशन पटेल, जय सिंह जैसे दर्जनों ऐसे नाम हैं, जो इन दिनों इन परेशानियों से दो चार हो रहे हैं. ये वो माली हैं जो महामना की बगिया कहे जाने वाले बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए तपती गर्मी में भी अपने पसीने से सींचते हैं, लेकिन वक्त की मार कहे या बीएचयू के अफसरों की लापरवाही जिसके कारण इन मालियों को पिछले चार महीने से अधिक वक्त से सैलरी नहीं मिल रही है.
डेली वेजेस पर काम करने वाले राहुल ने बताया कि उनकी सैलरी 16 हजार 2 सौ रुपये है और 2017 में उन्होंने काम की शुरुआत की थी, लेकिन काम करने के बावजूद हर बार ऐसा होता है कि सैलरी के लिए उन्हें और उनके साथियों को महीनों इंतजार करना पड़ता है. इस वजह से घर परिवार चलाने में भी उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे की पढ़ाई भी छूट गई है और घर में भी ढेरों परेशानियां हैं.
अफसरों ने दिया आश्वासन
जय सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी इस समस्याओं के लिए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से लेकर कई अफसरों को पत्र दिया है, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका. अब इस काम को करने वाले जो माली हैं वो बीते तीन दिनों से विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि विश्वविद्यालय के चीज प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि जल्द ही इन मालियों की समस्या का समाधान कर उन्हें वेतन दिया जाएगा, लेकिन अब देखने की बात होगी कि इन मालियों के सिर से ये आर्थिक आफत के बादल कब दूर होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Banaras Hindu University, BHU, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 11:37 IST