अहमदाबाद-उदयपुर ट्रैक ब्लास्ट केस: राजस्थान में बढ़ाई पटरियों की सुरक्षा सुरक्षा कवच किया मजबूत
अहमदाबाद-उदयपुर ट्रैक ब्लास्ट केस: राजस्थान में बढ़ाई पटरियों की सुरक्षा सुरक्षा कवच किया मजबूत
Security of railway tracks increased in Rajasthan: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर दो दिन पहले किए गए ब्लास्ट के बाद रेलवे प्रबंधन अलर्ट मोड पर आ गया है. इस ब्लास्ट केस से सबक लेते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे ने अपने ट्रैक्स की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. इसके लिए पांच बड़े कदम उठाए गए हैं. पढ़ें ताजा अपडेट.
हाइलाइट्सअहमदाबाद-उदयपुर ट्रैक ब्लास्ट केस से रेलवे ने लिया सबकउत्तर पश्चिम रेलवे ने पटरियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए 5 कदम रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी अब लगातार राज्य पुलिस के सपंर्क में रहेंगे
जयपुर. राजस्थान में बीते 13 नवंबर को अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट (Ahmedabad-Udaipur railway track blast case ) कर उड़ाने की कोशिश की गई थी. हालांकि इसमें रेलवे ट्रैकमेन और गांववालों की सजगता से एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया गया. लेकिन इस वारदात के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने पटरियों की सुरक्षा के लिए पहले से ज्यादा सतर्कता बढ़ा दी है. 13 नवंबर का दिन उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए कभी ना भूलने वाला दिन रहा. राजस्थान में पहली बार धमाके से पटरी उड़ाने की कोशिश की गई. ऐसी घटना भविष्य में दुबारा ना हो इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे एक नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत अब पटरियों की पहले से ज्यादा सुरक्षा (Security of railway tracks) की जाएगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि नए प्लान के तहत रात के समय बड़े ब्रिज और टनल पर नाइट पट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है. राज्य पुलिस से समन्वय कर इन स्थानों पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. ट्रैकमेन्स की काउंसलिंग शुरू की गई है. उनके साथ ही लोको पायलट और गार्ड की काउंसलिंग शुरू की गई है. इस घटना से सबक लेते हुए रेलवे के बड़े अधिकारी खुद लगातार निरीक्षण के लिए जाएंगे.
RPF के अधिकारी लगातार राज्य पुलिस के सपंर्क में रहेंगे
रेलवे के पास सुरक्षा के लिए खुद की फोर्स RPF मौजूद तो है लेकिन वह ज्यादतर रेलवे स्टेशनों पर ही तैनात रहती या फिर उसकी ट्रेनों ड्यूटी लगती है. लेकिन अब RPF के अधिकारी लगातार राज्य पुलिस के सपंर्क में रहेंगे. RPF के अधिकारियों की एक टीम राज्य पुलिस के इनपुट पर लगातार काम करेगी. रेगिस्तान या जंगल से गुजरने वाले सैंकड़ों किलोमीटर के रेलवे ट्रैक पर ट्रैकमेन रेल व्हीकल के जरिए लगातार गश्त करेंगे. इसके अलावा शताब्दी या राजधानी जैसी गाड़ियों के संचालन के समय ज्यादा एहतियात बरता जाएगा. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक ब्लास्ट मामले में इंटेलिजेंस एजेंसियों का बड़ा खुलासा- आसपास की जगहों से जुटाए गए थे विस्फोटक
News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
राजस्थान पुलिस की कारस्तानी: मनोरोगी को ही भिजवा दिया जेल, इनाम भी ले लिया, यूं खुली पोल
Job Fair: CM गहलोत बोले-राजस्थान सरकार की पॉलिसी बेहतर, कंपनियां आ रही हैं नौकरियां देने
Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News
Top 10 Breaking | Top Headline | 10 बड़ी खबर | Hindi News | Breaking News | Hindi Speed News
Churu News: रतननगर कस्बे को कहा जाता है चूरू का पेरिस, जानें इतिहास और खासियत
Dholpur news: जब 70 साल पुराना पीपल का पेड़ बना बाधा तो निकल आई क्रेन और फिर...
Rajasthan Super 100 | Top News Headlines | Aaj Ki Taaza Khabrein | Top Hindi News | Rajasthan News
Alwar : पूरे शहर में मशहूर है 52 साल पुरानी इस दुकान की चाय, कीमत और पता यहां देखें राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
यह हादसा रेलवे के लिए नींद से जागने जैसा है
उदयपुर-अहमदाबाद रेल रूट पर हुआ हादसा रेलवे के लिए नींद से जागने जैसा है. रेलवे स्टेशनों पर तो मुस्तैदी रखी जा सकती है लेकिन लाखों किलोमीटर में फैले हुए रेलवे ट्रैक पर निगरानी रखना एक बेहद मुश्किल काम है. इसके लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस या फिर ड्रोन से निगरानी जैसी प्रक्रिया अपनाने का वक्त आ गया है. हालांकि पटरियों के आस पास गांव, खेत या कस्बे मौजूद होते हैं. वहां पर रहने वाले लोग रेलवे के लिए आंख और कान का काम करते हैं लेकिन बावजूद इसके सुरक्षा दोगुनी करना रेलवे के लिए अब एक बड़ी चुनौती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 18:21 IST