Moradabad: भारतीय नागरिकता के बिना पाकिस्तानी महिला बनी वोटर मचा हड़कंप फिर

Moradabad News: मुरादाबाद की नगर पंचायत पाकबड़ा में मतदाता सूची में एक पाकिस्तानी महिला का नाम शामिल कर दिया गया. खास बात यह भी है कि शबा परवीन का वोट वार्ड-18 में भी है. जबकि महिला के पास भारत की नागरिकता तक नहीं है.

Moradabad: भारतीय नागरिकता के बिना पाकिस्तानी महिला बनी वोटर मचा हड़कंप फिर
रिपोर्ट: पीयूष शर्मा मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक पाकिस्तानी महिला शबा का वोट बना दिया गया है.जबकि महिला के पास नागरिकता भी नहीं है. नगर पंचायत अध्यक्ष खेमवती की शिकायत पर जागे अधिकारियों ने उसका नाम तो मतदाता सूची से हटवा दिया है, लेकिन वोट कैसे बना, किसने बनवाया, क्या आईडी लगाई गई? इसके बारे में जुबानी जांच के दावे किए जा रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष ने 9 नवंबर को डीएम से बीएलओ के सुपरवाइजर रहीसुद्दीन, अनिल शर्मा और गंगा सरन की शिकायत की थी. उनका कहना था कि तीनों अन्य पार्टियों के संभावित प्रत्याशियों से रुपये लेकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. 500 नए वोट बनवाए गए हैं. उन्होंने आशंका जताई कि करीब तीन हजार फर्जी वोट बने हैं. इसी बीच पता लगा कि वार्ड-15 की मतदाता सूची में पाकिस्तानी महिला शबा परवीन पत्नी नदीम अहमद निवासी मुहल्ला बुधबाजार का नाम भी शामिल है. खास बात यह भी है कि शबा परवीन का वोट वार्ड-18 में भी है. शबा के पास नहीं है भारत की नागरिकता एसडीएम प्रशांत तिवारी मामले की जांच को लेकर पाकबड़ा पहुंचे और उन्होंने बीएलओ को बुलाकर पड़ताल की तो पता लगा कि 15 अक्टूबर को ही शबा परवीन का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए रिपोर्ट दे दी गई है. काबिलेगौर है कि 2017 की मतदाता सूची में शबा का नाम था. हालांकि सवाल उठ रहा है कि उसका नाम वोटर लिस्ट में शामिल कैसे हो गया? 2005 में हुई शबा की शादी पाकिस्तान के कराची निवासी शबा परवीन की शादी 23 सितंबर, 2005 को पाकबड़ा के नदीम अहमद से हुई थी. नदीम पीतल फर्म में काम करते हैं. शबा की बुआ पल्लूपुरा मिलक गांव में रहती हैं. नदीम ने बताया कि उन्हीं के घर पर उनका शबा से निकाह हुआ था. हमारे दो बच्चे भी हैं. शबा मेरे पिता की मौसेरी बहन की बेटी हैं. शबा का परिवार कराची में रहता है. निकाह के बाद से शबा लॉन्‍ग टर्म वीजा पर उनके साथ रह रही हैं. 2017 की वोटर लिस्ट में भी शबा का नाम आ गया था. पता लगने पर कटवा दिया था. इस बार शबा का वोट वार्ड-15 और 18 दोनों की वोटर लिस्ट में शामिल है. क्या कहती है शबा परवीन? शबा परवीन ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि वह पल्लू पुरा मिलक निवासी अपनी मौसी के घर आई हुई थी. उनकी मौसी नदीम (पति) की बुआ लगती है. इसी रिश्ते से नदीम से हमारी भी रिश्तेदारी थी. मैं अपनी मां के साथ नदीम के घर गई थी, जहां मेरी मां को नदीम पसंद आ गए थे और मुझे भी नदीम पसंद आ गए थे. मैं नदीम से शादी करना चाहती थी. उसके बाद मां ने मेरी शादी बुआ के घर पर नदीम से करा दी थी. शादी के बाद से मैं पाकबड़ा में रह रही हूं. हर साल मेरा पासपोर्ट बनता है, जिसे मैं एलआईयू में जमा करती हूं. वह वीजा बढ़ा देते हैं. मेरा वोट बनाने की अफवाह उड़ा दी गई है. मैं घर से बाहर नहीं निकलती हूं. ना ही मेरे पास हिंदुस्तानी कोई आईडी है, तो मैं वोट डाल कर क्या करूंगी. मैं चाहती हूं कि मुझे जल्दी से जल्दी भारत की नागरिकता मिल जाए. क्या कहते हैं अधिकारी मुरादाबाद के एसडीएम प्रशांत कुमार तिवारी ने बताया, ‘नगर पंचायत पाकबड़ा से सूचना मिली थी कि कोई पाकिस्तान की महिला है, जिसका वोट बन गया है. वहां जाकर महिला से पूछताछ की. पहले तो वह कबूल नहीं कर रही थी. फिर उसके घरवालों ने कबूल किया. हां वह पाकिस्तान की है.’ इसके साथ एसडीएम ने बताया कि पाकिस्तान की नागरिकता महिला के पास है. उसका यहां वोटर लिस्ट में नाम है. उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और नगर निगम अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में करवाई की जाएगी. बीएलओ की रिपोर्ट के आधार पर वोट कटवाने के बाद इस पूरे प्रकरण की जांच पुलिस से भी कराई जा रही है. जांच में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Moradabad News, Moradabad Police, PakistanFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 15:07 IST