Sawan 2022: श्री कृष्ण और बलराम का विवाद सुलझाने के लिए प्रकट हुए थे रंगेश्वर महादेव जानें सबकुछ

Shri Rangeshwar Mahadev Sirsama Bagichi Mathura: मथुरा में रंगेश्वर महादेव दक्षिण की तरफ विराजमान हैं, इसलिए रंगेश्वर महादेव को दक्षिण का कोतवाल भी माना जाता है. मान्यता भी है कि रंगेश्वर महादेव पर जो कोई भक्त लगातार 40 दिनों तक दीपक जलाकर पूजा-अर्चना करता है. उसके घर में सुख, शांति, समृद्धि आती है.

Sawan 2022: श्री कृष्ण और बलराम का विवाद सुलझाने के लिए प्रकट हुए थे रंगेश्वर महादेव जानें सबकुछ
हाइलाइट्सरंगेश्वर महादेव का मंदिर मथुरा जंक्शन से 3 किलोमीटर की दूरी होली गेट के पास है.मान्यता है कि रंगेश्वर महादेव पर जो भक्त लगातार 40 दिनों तक दीपक जलाकर पूजा-अर्चना करता है, उसके घर में सुख, शांति, समृद्धि आती है. रिपोर्ट- चंदन सैनी मथुरा. यूपी की मथुरा नगरी के कण-कण से भगवान श्री कृष्ण का नाता है और पग-पग पर घनश्याम की कोई न कोई कहानी देखने या सुनने को जरूर मिल जाएगा. आज हम बात मथुरा में भगवान शिव के रंगेश्वर अवतार से जुड़ी पौराणिक मान्यता की करेंगे. मान्यता के मुताबिक, कंस का वध करने के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि कंस का वध मैंने किया है, तो बलराम ने कहा कि मैंने वध किया है. इसी बात को लेकर दोनों बहस करने लगे तभी जमीन से भगवान शिव प्रकट हुए और कहा कि कृष्ण तुम छलिया हो तुमने छल से मारा है और बलराम तुम बलिया हो तो तुमने बल से मारा है. यह कहकर दोनों भाइयों को शांत किया. भगवान शिव की बात सुन दोनों भाई शांत हुए और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए प्रार्थना की. इस दौरान दोनों भाइयों ने शिव से कहा कि जिस प्रकार से आपने हम दोनों भाइयों का झगड़ा शांत कराया है, उसी प्रकार से आपको यहां रंगेश्वर महादेव के रूप में विराजमान होकर संसार का झगड़ा भी शांत कराएं. इसके बाद मथुरा में भगवान शिव रंगेश्वर के रूप में पूजे जाने लगे. दक्षिण का कोतवाल भी कहे जाते हैं रंगेश्वर महादेव यहां रंगेश्वर महादेव दक्षिण की तरफ विराजमान हैं, इसलिए रंगेश्वर महादेव को दक्षिण का कोतवाल भी माना जाता है. मान्यता भी है कि रंगेश्वर महादेव पर जो कोई भक्त लगातार 40 दिनों तक दीपक जलाकर पूजा-अर्चना करता है. उसके घर में सुख, शांति, समृद्धि आती है. इसके अलावा संतान की भी प्राप्ति होती है. सावन के महीने में सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन के महीने में यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु रंगेश्वर महादेव की पूजा करने आते हैं. मथुरा जंक्शन से 3 किलोमीटर की है दूरी रंगेश्वर महादेव का मंदिर मथुरा जंक्शन से 3 किलोमीटर की दूरी पर है. जब आप मथुरा में स्थित भगवान रंगेश्वर महादेव के दर्शन करने आ रहे हैं, तो आपको जंक्शन से होली गेट आना होगा. मथुरा जंक्शन से ह्रदय स्थल कहे जाने वाले होली गेट के पास ही है रंगेश्वर महादेव का मंदिर स्थित है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lord krishna, Mathura news, Mathura templeFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 14:27 IST