मौत का ऐसा जश्न 80 साल के बुजुर्ग ने जीते-जी बनवा लिया 12 लाख का अपना कब्र
Telanaga News: मौत से किसको डर नहीं लगता. मौत के बारे में सोचकर भी लोगों की रूह कांप उठती है. बुढ़ापे में भी परिवार वाले नहीं चाहते हैं कि उनका प्रियजन उनको छोड़ कर जाएं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मौत की जश्न मनाते हैं. इसी में शामिल हैं तेलंगाना के इंद्रैया. उन्होंने मौत से ही पहले ही सारी तैयारियां कर ली हैं. उन्होंने मरने के बाद यहीं दफनाने की तैयारी कर रहे हैं.