165 करोड़ का चाहिए सैलरी पैकेज तो यहां से करें पढ़ाई

IIT Placement: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले बच्चों की ख्वाहिश आईआईटी में दाखिल लेना होता है. इसके लिए JEE Main और एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बावजूद भी लोगों को चिंता रहती है कि किस कॉलेज में एडमिशन लें, जहां प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां प्लेसमेंट के जरिए 1.65 करोड़ का पैकेज मिलता है.

165 करोड़ का चाहिए सैलरी पैकेज तो यहां से करें पढ़ाई
Placement: बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद अधिकांश बच्चों का सपना इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करने का होता है. जो बच्चे 12वीं के बाद PCM लेते हैं, वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की दिशा में बढ़ते हैं. लेकिन इंजीनियरिंग करने वाले बच्चों की ख्वाहिश आईआईटी से पढ़ाई से करने का होता है. इसके लिए उन्हें जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना पड़ता है. अगर इस परीक्षा में पास भी कर गए हैं, तो भी चिंता रहती है कि आईआईटी के किस कॉलेज से पढ़ाई करें, जहां प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी पैकेज मिल जाए. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट में 1.65 करोड़ की सैलरी पैकेज मिलता है. मिलता है 1.65 करोड़ का पैकेज हम जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं, उसका नाम आईआईटी-बीएचयू है. यहां वर्ष 2024-25 बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हो गया है, जिसमें अब तक 257 कंपनियों ने हिस्सा लिया है. 5 दिसंबर तक, संस्थान को 881 जॉब ऑफर मिले, जिनमें सबसे अधिक पैकेज 1.65 करोड़ प्रति वर्ष और औसतन 30 लाख तक का सीटीसी शामिल है. प्री-फाइनल ईयर के छात्रों के लिए 87 कंपनियों ने कुल 399 इंटर्नशिप ऑफर्स दिए हैं. इनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न, गोल्डमैन सैक्स और एनवीडिया जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. फाइनल प्लेसमेंट में 262 प्री-प्लेसमेंट ऑफर फाइनल ईयर छात्रों के लिए 71 कंपनियों ने 262 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिए हैं. प्रमुख रिक्रूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट, उबर, ओरेकल, इंट्यूट और फिडेलिटी जैसे नाम शामिल हैं. पहले और दूसरे दिन का परफॉर्मेंस पहले दिन: 89 कंपनियों ने 170 ऑफर्स दिए, जिनमें फ्लिपकार्ट, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और अल्फांसो एआई जैसे टॉप नाम शामिल हैं. दूसरे दिन: 50 कंपनियों ने 216 ऑफर दिए, जिनमें वॉलमार्ट, पेटीएम, उबर और कॉग्निजेंट जैसी दिग्गज शामिल थीं. आगे के दिन और महत्वपूर्ण भागीदारी तीसरा दिन: 15 कंपनियों ने 86 ऑफर दिए हैं. इंफोसिस, मावेन मैग्नेट, सोनालीका और डब्ल्यूसीबी रोबोटिक्स जैसी टेक-फोकस्ड कंपनियों ने प्लेसमेंट में बेहतरीन योगदान दिया है. चौथा दिन: 10 कंपनियों ने 44 ऑफर पेश किए हैं. हिताची, एमफैसिस, रिलायंस और न्यूक्लियस जैसी कंपनियों की भागीदारी प्लेसमेंट के सफल दौर को मजबूत बनाती है. अलग-अलग इंडस्ट्री से भागीदारी प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अवसर दिए, जिनमें ओयो रूम्स, टाटा स्टील, एफपीएल, कैशफ्री, बार्को इलेक्ट्रॉनिक्स और सिग्नलचिप जैसे नाम शामिल हैं. आईआईटी-बीएचयू का 2024-25 प्लेसमेंट ड्राइव अपने मजबूत इंडस्ट्री कनेक्शन और छात्रों के बेहतर परफॉर्मेंस के कारण बेहद सफल रहा है. विभिन्न सेक्टर्स से आई कंपनियों ने इस सीजन को और भी खास बना दिया है. ये भी पढ़ें… NTPC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर, आवेदन करने की कल है अंतिम तिथि, बढ़िया होगी सैलरी Tags: Education news, Iit, IIT BHUFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 13:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed