बिहार से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर बड़ा फैसला 200 करोड़ की मिली सौगात
बिहार से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर बड़ा फैसला 200 करोड़ की मिली सौगात
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के अनुसार जाने द्वारा वर्तमान में पटना-हावड़ा, पटना-रांची, पटना-गोमतीनगर एवं न्यूजलपाईगुड़ी-पटना 4 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
नई दिल्ली. मौजूदा समय वंदेभारत एक्सप्रेस यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है. ज्यादातर राज्यों से इसका संचालन हो रहा है. इनकी संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार से चलने वाली वंदेभारत को लेकर बड़ा फैसला लिया गय है. हाजीपुर डिवीजन को 200 करोड़ की सौगात मिली है, जिससे यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सफर कराया जा सके.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के अनुसार जाने द्वारा वर्तमान में पटना-हावड़ा, पटना-रांची, पटना-गोमतीनगर एवं न्यूजलपाईगुड़ी-पटना 4 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पटना से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों के बेहतर मेंटीनेंस के लिए दानापुर मंडल के पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप कोचिंग कॉप्लेक्स के निर्माण की स्वीकृति रेलवे बोर्ड द्वारा दी गयी है. इसके निर्माण पर लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है.
इसके तहत 630 मीटर लंबे वाशिंग पिट लाईन के साथ निरीक्षण एवं मेंटीनेंस के लिए शेड युक्त वे-लाईन का निर्माण किया जायेगा. सभी लाइनें ओवरहेड वायर (ओएचई) से युक्त होंगे. हेवी रिपेयर शेड एवं बोगी रिपेयर शेड की अलग-अलग व्यवस्था होगी. जिससे वंदेभारत में किसी भी तरह समस्या आने पर उसका समधान यहीं किया जा सके. पाटलिपुत्र कोचिंग कॉप्लेक्स जब पूरा तैयार हो जायेगी तो इसकी क्षमता एक बार में 24 कोच वाली 10 वंदे भारत ट्रेनों के मेंटीनेंस किया जा सकेगा. मौजूदा समय 20 करोड़ की लागत से वंदे भारत के मेंटीनेंस के लिए राजेन्द्रनगर कोचिंग कम्पलेक्स को अपग्रेड किया गया है.
Tags: Vande bharat train, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 17:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed