Indian Railways: खुशखबरी! अब झांसी मंडल के इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी सुपरफास्ट ट्रेनें जानें सब

Indian Railway Jhansi: भारतीय रेलवे द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के बबीना, धौर्रा और जाखलौन स्टेशनों पर कई अहम ट्रेनों के स्टॉपेज शुरू किए जायेंगे. यह कदम स्थानीय यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के इरादे से उठाया जा रहा है.

Indian Railways: खुशखबरी! अब झांसी मंडल के इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी सुपरफास्ट ट्रेनें जानें सब
शाश्वत सिंह झांसी. भारतीय रेलवे कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का झांसी मंडल के कुछ स्टेशनों पर भी अब स्टॉपेज शुरू करने जा रही है. रेलवे प्रशासन के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के बबीना, धौर्रा और जाखलौन स्टेशनों पर स्टॉपेज शुरू किए जायेंगे. यह कदम स्थानीय यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के इरादे से उठाया जा रहा है. दरअसल अगले 6 महीने के लिए टेस्ट रन के तौर पर यह सुविधा शुरू की जा रही है. रेलगाडी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छतीसगढ़ एक्सप्रेस का बबीना स्टेशन पर ठहराव होगा. इसका आगमन समय 10:57 तथा प्रस्थान समय 10:58 रहेगा. वहीं, रेलगाडी संख्या 18238 अमृतसर-कोरबा छतीसगढ़ एक्सप्रेस का बबीना स्टेशन पर आगमन समय 13:33 तथा प्रस्थान समय 13:34 होगा. रेलगाडी संख्या 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक कुशीनगर एक्सप्रेस को भी बबीना स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. इसका आगमन 06:02 पर होगा तथा प्रस्थान 06:03 पर होगा. इसके साथ ही रेलगाडी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस का बबीना स्टेशन पर आगमन 18:37 और प्रस्थान 18:38 पर होगा. धौर्रा और जाखलौन स्टेशन पर भी होगा स्टॉपेज रेलगाडी संख्या 11057 मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर अमृतसर एक्सप्रेस का स्टॉपेज धौर्रा स्टेशन पर होगा. इसका आगमन समय 18:21 और प्रस्थान समय 18:22 होगा. रेलगाडी संख्या 11058 अमृतसर-मुंबई सीएसएमटी अमृतसर एक्सप्रेस का धौर्रा स्टेशन पर आगमन 06:19 और प्रस्थान 06:20 पर होगा. रेलगाडी संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस को जाखलौन स्टेशन पर ठहराव दिया गया है, जिसका आगमन 11:52 और प्रस्थान 11:53 पर होगा. रेलगाडी संख्या 11078 जम्मूतवी–पुणे झेलम एक्सप्रेस का जाखलौन स्टेशन पर आगमन समय 20:25 और प्रस्थान समय 20:26 रहेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Railway news, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 15:14 IST