Ayodhya Deepostav 2022: दीपोत्सव में जलाए 15 लाख दिये गिनीज बुक वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड में हुआ शामिल
Ayodhya Deepostav 2022: दीपोत्सव में जलाए 15 लाख दिये गिनीज बुक वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड में हुआ शामिल
Ayodhya Deepostav 2022: उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में आयोजित दीपोत्सव ने पूरे प्रदेश की भव्यता को बढ़ा दिया. राम की पैड़ी पर करीब 15 लाख मिट्टी के दिये जलाकर गिनीज बुक वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में उत्तर प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
हाइलाइट्सरविवार को अयोध्या नगर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.दीपोत्सव में 15 लाख दीए जलाए गए, जिससे बन गया विश्व रिकॉर्डउत्तर प्रदेश की सरकार को गिनीज बुक वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में की तरफ से दिया गया प्रमाणपत्र.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में आयोजित दीपोत्सव ने पूरे प्रदेश की भव्यता को बढ़ा दिया. राम की पैड़ी पर करीब 15 लाख मिट्टी के दिये जलाकर गिनीज बुक वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में उत्तर प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अयोध्या का दीपोत्सव हर बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पिछले साल 12 लाख दीयों के साथ दीपोत्सव मनाया गया था. बता दें कि साल 2017 से शुरू हुआ दीपोत्सव का सिलसिला हर बार नया रिकॉर्ड बना रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीपोत्सव समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. 15 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से एर प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ. इस दीपोत्सव में शामिल होने से पूर्व पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि पर रामलला की पूजा-अर्चना की.
अयोध्या में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दीपोत्सव समारोह में लगभग 15 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ.
बता दें कि राम मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी पहली बार अयोध्या आए थे. दीपोत्सव समारोह के लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे थे, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने अयोध्या में पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर में दीपक जलाया और भगवान राम दरबार की प्रतिमाओं के सामने फूल की पंखुड़ियां अर्पित की और आरती की. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में श्रीराम के आदर्शों को विकसित भारत की आकांक्षा की पूर्ति के लिए प्रकाश स्तंभ करार देते हुए कहा कि राम के वचनों, विचारों और शासन ने जिन मूल्यों को गढ़ा है, वह ‘सबका साथ, सबका विकास’ की प्रेरणा हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस बार दीपावली एक ऐसे समय में आई है जब हमने कुछ समय पहले ही आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं. हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस अमृत काल में भगवान राम जैसी संकल्प शक्ति देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी.’ (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ayodhya, UP Government, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 23:33 IST