पंजाब पुलिस का गोल्डी ढिल्लों मॉड्यूल पर कड़ी कार्रवाई गैंगस्टर्स पकड़ा गया
एसएएस नगर पुलिस और AGTF पंजाब ने राजपुरा के जंसुआ गांव के रहने वाले रजत कुमार उर्फ राजन को गिरफ्तार किया है. वह विदेश बैठे गोल्डी ढिल्लों और मनीप स्पेन गैंग के लिए लोगों को ठिकाना, हथियार और मदद मुहैया करा रहा था. अब तक इस मॉड्यूल के सात सदस्य पकड़े जा चुके हैं और पुलिस नौ पिस्तौल व 80 जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है.