बैग में अचानक हुई हलचल निकला कुछ ऐसा किसी के कांपे हाथ तो कोई बोला- क्‍यूट

Airport News: मुंबई एयरपोर्ट के एराइवल हॉल से बाहर निकल रहे दो यात्रियों के बैग में अचानक हलचल देख हड़कंप मच गया. इसके बाद, तलाशी में बैग से ऐसा कुछ निकला, जो वहां मौजूद लोगों के बीच कौतूहल का मसला बन गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

बैग में अचानक हुई हलचल निकला कुछ ऐसा किसी के कांपे हाथ तो कोई बोला- क्‍यूट
Airport News: विदेश से आए बैग में अचानक हुई हलचल से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सिक्‍योरिटी एजेंसी और कस्‍टम की निगरानी में जब इस बैग को खोल कर देखा गया तो उसके भीतर का नजारा देख सभी की आंखें चौड़ी हो गईं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों के हाथ डर से कांपने लगे, तो कुछ के मुंह से देखते हुए यही निकला, सो क्‍यूट. जी हां, दरअसल यह मामला मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है. इस मामले में मुंबई एयरपोर्ट से दो पैसेंजर्स को गिरफ्तार भी किया गया है. सीनियर ऑफिसर के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट के एराइवल टर्मिनल पर विदेश से आने वाले पैसेंजर्स पर कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट सहित अन्‍य सुरक्षा एजेंसियों की निगाह बनी हुई थी. तभी विदेश से आए दो पैसेंजर्स ने कस्‍टम ग्रीन चैनल क्रॉस ही किया था, तभी कस्‍टम एआईयू को बैग में एक हरकत नजर आ गई. यह देखते ही कस्‍टम ऑफिसर्स ने दोनों पैसेंजर्स को जांच के लिए रोक लिया. तमाम अफसरों की मौजूदगी में दोनों अफसरों से बैग को खोलने के लिए कहा गया. वहीं, बैग खुलते ही कस्‍टम अफसरों की आंखे खुली की खुली रह गईं. यह भी पढ़ें: अजीब था बोलने का अंदाज, चढ़ गया अफसर का पारा, जांच में सामने आया ऐसा सच, सन्‍न रह गए सबके सब… शक के आधार पर इस शख्‍स को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यह शख्‍स पहले घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ. फिर स्‍थानीय एजेंट्स के साथ मिलकर पूरी साजिश रची. क्‍या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. बैग खोलते ही सामने आया चौंकाने वाला सामान सीनियर ऑफिसर के अनुसार, बैग खोलते ही उसके भीतर से 12 विदेशी कछुए बरामद किए गए. बरामद किए गए कछुओं में आठ जापानी पॉड टर्टल (Japanese Pond Turtles) और चार स्‍कार्पियोन मड टर्टल (Scorpion Mud Turtles) शामिल हैं. इन सभी कछुओं की पहचान वाइल्‍ड लाइफ ब्‍यूरो से कराई जा चुकी है. इन कछुओं की पहचान के बाद कस्‍टम ने तस्‍करी के आरोप में दोनों पैसेंजर्स को गिरफ्तार कर लिया है. कछुओं को भारत लाने का मकसद क्‍या था और इन्‍हें किन लोगों तक पहुंचाया जाना था सहित तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए कस्‍टम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यह भी पढ़ें: ये था वर्दी में दाग लगाने वाला ASI, दिल्‍ली पुलिस की विजलेंस ने किया अरेस्‍ट, करतूतों से कुछ इस तरह हटा पर्दा… दिल्‍ली पुलिस की विजलेंस यूनिट ने कृष्‍णा नगर पुलिस स्‍टेशन में तैनात एक असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एएआई पर सुलग कराने के नाम पर रिश्‍वत लेने का आरोप है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. कुछ दिनों पहले बैग से निकले थे खास महमान उल्‍लेखनीय है कि इसी तरह के एक अन्‍य मामले में कस्‍ट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दो अन्‍य पैसेंजर्स को गिरफ्तार किया था. ये दोनों यात्री भी बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने इन यात्रियों के कब्‍जे से दो विसायन हॉर्नबिल और इतने ही सुलावेसी हॉर्नबिल जब्त किए थे. वाइल्‍ड लाइफ ब्‍यूरो ने इनकी पहचान टैरिकटिक/विसायन हॉर्नबिल और सुलावेसी हॉर्नबिल के प्रजाति के पक्षियों के तौर पर की थी. वाइल्‍ड लाइफ ट्रैफिकिंग से जुड़े मामलों को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर खास एहतियात बरती जा रही है. Tags: Airport Diaries, Crime News, Custom Department, Mumbai airport, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 11:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed