MP Budget 2024: युवाओं की बल्ले सरकार खोलेगी 3 नए मेडिकल कॉलेज 22 नई आईटीआई

MP Budget Update: मध्य प्रदेश सरकार युवाओं और छात्रों के लिए तीन नए मेडिकल कॉलेज, 22 नई आटीआई और स्पोर्ट्स कॉम्परेक्स खोलने जा रही है. सरकार ने शिक्षा के लिए 22600 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा है. इसके अलावा सरकार ने टूरिज्म के लिए भी बड़ा बजट रखा है.

MP Budget 2024: युवाओं की बल्ले सरकार खोलेगी 3 नए मेडिकल कॉलेज 22 नई आईटीआई
भोपाल. मध्य प्रदेश के युवाओं और छात्रों के लिए बड़ी खबर है. राज्य सरकार उनके लिए नए और बड़े स्तर पर काम करने जा रही. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 3 जुलाई को विधानसभ में बजट पेश किया. उन्होंने बताया कि एक ओर प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, तो दूसरी तरफ 22 नए आईटीआई स्थापित किए जाएंगे. सरकार ने शिक्षा के लिए 22600 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. इसके अलावा खेल एवं युवा कल्याण के लिए 586 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार ने सीएम राइज स्कूलों के लिए 2 हजार 737 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. इतना ही नहीं, हर जिले में पहले से चल रहे किसी एक कॉलेज को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बदला जाएगा. सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए 666 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया है. प्रदेश के हर संभाग में पॉलिटेक्नीक लैब या इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाएगा. सरकार के बजट के मुताबिक, राज्य में पूर्व प्राथमिक शालाएं भी खोली जाएंगी. इनकी संख्या 3200 होगी. इसके लिए 11 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. 22 नए हॉस्टल खोले जाएंगे. ये हॉस्टल पीएम श्री योजना के तहत खोले जाएंगे. स्कूली बच्चों के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा जो बच्चे स्कूलों से एक या दो किमी दुर हैं, उनके लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश में स्पोर्ट्स टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जाएगा. भोपाल के नाथू बरखेड़ा में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स साइंस सेंटर बनाया जाएगा. सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए 94 सीएम राइज स्कूल स्वीकृत किए हैं. इसके लिए सरकार ने 667 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. यहां खुलेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज प्रदेश में इस सत्र से तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं. ये मेडिकल कॉलेज मंदसौर, नीमच और सिवनी में खुलेंगे. बताया जा रहा है कि इन तीनों कॉलेजों के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है. इन कॉलेजों के खुलने से प्रदेश में मेडिटल की 300 सीटें मिल जाएंगे. हर कॉलेज के हिसाब से 100 सीटें बढ़ जाएंगी. सरकार चाहती थी कि प्रदेश में इस सत्र से 5 मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएं, लेकिन दो कॉलेजों का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. ये कॉलेज श्योपुर और सिंगरौली में खोले जाने हैं. Tags: Bhopal news, Mp newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 15:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed