पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन परिवहन घोटाले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु गिरफ्तार

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने सोमवार की शाम को कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को गिरफ्तार कर लिया. उन पर मंत्री पद पर रहते हुए वाहनों के फर्जी पंजीकरण नंबरों पर परिवहन टेंडर आवंटित करने के घोटाले का आरोप लगा है. उन पर ये भी आरोप है कि उन्होंने एक फर्म के तीन लोगों को गलत तरीके से आवंटन किया था.

पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन परिवहन घोटाले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु गिरफ्तार
हाइलाइट्सविजिलेंस ने खाद्यान्न परिवहन निविदा घोटाले के आरोप में पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया है.विजिलेंस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने वाहनों के फर्जी पंजीकरण नंबरों पर परिवहन टेंडर आवंटित किया था.कांग्रेस ने मान सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया है. लुधियाना (पंजाब). पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने लुधियाना की दाना मंडी के खाद्यान्न परिवहन निविदा घोटाले के आरोप में पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया. पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी उस दौरान हुई, जब वह लुधियाना के सैलून में बाल कटवा रहे थे. आशु को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.  विजिलेंस के अधिकारियों ने बताया कि बीते हफ्ते लुधियाना की दाना मंडी में वाहनों के फर्जी पंजीकरण नंबरों पर परिवहन टेंडर आवंटित करने के घोटाले में एक फर्म के तीन लोगों और राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के कुछ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान पाया गया कि लुधियाना में लेबर, कार्टेज और ट्रांसपोर्टेशन कार्यों के लिए वर्ष 2020-21 के टेंडर जमा करते समय कुछ ठेकेदारों द्वारा जमा किए गए वाहनों की सूची में स्कूटर, मोटरसाइकिल और कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर थे. इनके गेट पास वेरिफाई किए बिना ही ठेकेदारों को बिल की अदायगी कर दी गई. इस मामले में निजी फर्म के ठेकेदार तेलू राम को गिरफ्तार किया गया था. विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि तेलू राम से पूछताछ के बाद करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ. इसके बाद भौतिक साक्ष्यों के आधार पर विजिलेंस ने भारत भूषण आशु को आरोपी बनाया था. सुबह विजिलेंस दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी सोमवार की सुबह कांग्रेस नेताओं ने विजिलेंस के दफ्तर के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की. उस समय आशु भी मौजूद रहे. आशु ने प्रदर्शन के दौरान कहा, “वो निर्दोष हैं, अगर विजिलेंस के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो गिरफ्तार कर ले.” उन्होंने दावा कि पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार नहीं किया लेकिन जब वो लुधियाना पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.  विजिलेंस अधिकारियों से भिड़े कांग्रेस नेता रवनीत बिट्टू भारत भूषण आशु की गिरफ़्तारी के समय कांग्रेस नेता रवनीत बिट्टू भी पहुंचे. उनकी विजिलेंस अधिकारियों से नोकझोंक हुई. उनसे अपना आइडेंटिटी कार्ड दिखने को भी बोला गया. बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में विजिलेंस 2000 करोड़ रुपये के घपले की जांच कर रही है. इस मामले में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु का नाम सामने आया था. आरोप है कि भारत भूषण आशु ने निविदाओं में घपला किया है.  विजिलेंस आरोपी भूषण को आज कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Punjab Government, VigilanceFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 14:16 IST