गांव के हर घर के बाहर लटकी थी अजीब बोतल सच्‍चाई जान रह जाएंगे हैरान

Viral Video: पंजाब के बरनाला के एक गांव में यह टोटका अपनाया जा रहा है. हर घर के बाहर लोगों ने एक बोतल को रस्‍सी से बांधकर लटकाया हुआ है. यह बोतल नीले रंग की है. दावा है कि उनका टोटका 100 प्रतिशत काम करता है.

गांव के हर घर के बाहर लटकी थी अजीब बोतल सच्‍चाई जान रह जाएंगे हैरान
Viral Video: देश के हर हिस्‍से में आपको लोगों के बीच कोई ना कोई मान्‍यता या विश्‍वास मिल ही जाएगा. अलग-अलग स्‍थानों पर अलग अलग ततर की प्रथाओं को माना जाता है. किसी समस्‍या से निजात पाना और या फिर कुछ पाना हो, हर चीज के लिए लोगों के पास कोई ना कोई टोटका होता ही है. पंजाब के बरनाला जिले में भी एक टोटका काफी ज्‍यादा चर्चा में है, इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है. जयपुर से पंजाब घूमने आए दो युवकों ने इसका खुलासा किया. यहां इन युवकों ने हर घर के बाहर एक बोतल टकी हुई देखी. पाया गया कि गांव के हर घर के बाहर एक रस्‍सी से बोतल को डाला गया है. बोतल नीले रंग की है. इसके अंदर नीले रंग का कुछ पदार्थ डाला गया है. अगर एक या दो घर के बाहर ऐसा होता तो शायद बात हजम भी हो जाती, लेकिन यहां तक सभी घरों के बाहर ऐसी ही बोतल लटकी हुई थी. यही वजह है कि जयपुर के इन दो युवकों की जिज्ञासा इसे लेकर और ज्‍यादा बढ़ गई थी. गांव में भटकते हुए ये दोनों युवक एक दुकान वाले के पास पहुंचे. करण कुमार नाम के लड़के से उन्‍होंने बोतल लटके होने की पूरी स्‍टोरी जाननी चाहिए, जिसे सुनकर दोनों ही हैरान रह गए. बोतल के अंदर क्‍या है? दरअसल, इस युवक ने बताया कि इसके पीछे कोई धार्मिक मान्‍यता नहीं है. गांव वालों का मानना है कि इस बोतल को लटकाने से उनके घर के बाहर कुत्‍ते नहीं आते. कुत्‍ते इस तरह की नीली बोतल को देखकर दूर भाग जाते हैं. यही वजह है कि एक एक कर पूरे गांव ने ही अपने घर के बाहर इस तहर की बोतल लटका दी है. करण ने बताया कि कपड़े धोने में इस्‍तेमाल होने वाली नील को बोतल में भरकर लटकाया गया है. पूरा गांव इस टोटके में विश्‍वास करता है. दावा किया गया कि इस वजह से आपको किसी घर के आसपास आवारा कुत्‍ता नजर नहीं आएगा. Tags: Punjab news, Rajasthan news, Viral newsFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 10:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed