हैंड बैग से दे रहीं बांग्लादेश-फिलिस्तीन पर बयान प्रियंका की पॉलिटिक्स समझिए

Priyanka Gandhi News: प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को जहां संसद में फिलिस्तीन लिखा हैंड बैग लेकर पहुंच कर फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता को दर्शाया. वहीं, मंगलवार को हैंड बैग पर बांग्लादेश लिखकर हिंदुओं पर हो रहे जुल्म का विरोध किया.

हैंड बैग से दे रहीं बांग्लादेश-फिलिस्तीन पर बयान प्रियंका की पॉलिटिक्स समझिए
नई दिल्ली. संसद के मौजूदा सत्र में राजनीति के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष जहां संविधान की 75वीं सालगिरह पर चर्चा करने में मशगूल है. वहीं, वायनाड से जीतकर पहली बार संसद पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा के नए अंदाज से सब हैरान हैं. कांग्रेस पार्टी जहाें ईवीएम और संविधान का मुद्दा बना रही है. वहीं, प्रियंका गांधी शांति और एकजुटता पर बिना बोले संदेश दे रही है. सोमवार को प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा बैग कंधे में टांग कर संसद पहुंचीं तो बीजेपी ने जोरदार हमला बोला. वहीं, मंगलवाार को अपने हैंड बैग में बांग्लादेश लिखकर संसद भवन पहुंच कर प्रियंका ने बीजेपी को करारा जवाब दे दिया है. प्रियंका एक साथ हिंदू-मुस्लिम दोनों की साधने की पॉलिटिक्स कर रही हैं. प्रियंका गांधी ने सोमवार को जब फिलिस्तीन लिखा हैंड बैग लेकर संसद भवन पहुंची तो बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने जमकर बवाल काटा था. पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से तुष्टिकरण का बैग ढोता रहा है. चुनावों में कांग्रेंस की हार का कारण भी तुष्टीकरण का बैग ही है.’ प्रियंका गांधी संसद में ये बताना चाह रही हैं कि वह इजराइल के रवैये से खुश नहीं हैं. क्योंकि, बीते कई महीनों से इजराइली हमले में कई लोगों की जान गई है. इसलिए प्रियंका ने बैग पर लिखा था ‘फिलिस्तीन आजाद होगा’. प्रियंका गांधी की पॉलिटिक्स किधर जा रही है? प्रियंका ने अपने हैंड बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना था, जिसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है. इसी साल जून में प्रियंका ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी. वायनाड चुनाव जीतकर प्रियंका जब दिल्ली आई थी तो फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराजेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर जीत की बधाई दी थी. एक साथ फिलीस्तीन और बांग्लादेश को साध ली मंगलवार को प्रियंका ने बीजेपी सांसद संबित पात्रा के आरोपों को अपनै हैंडबैग पर बांग्लादेश लिखकर आकर दे दीं. संसद में भी वह बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर भारत सरकार के रवैये पर सवाल की थी. प्रियंक गांधी ने साफ कहा था कि भारत को चाहिए कि बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को रोके. कुलमिलाकर प्रियंका गांधी ने जहां सोमवार को फिलिस्तीन का समर्थन कर मुस्लिम वोट बैंक का साधा है. वहीं, मंगलवार को बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे जुल्म का विरोधकर ये बताने की कोशिश की है कि जहां पर जुल्म होता है वह खड़ी होंगी. चाहे वह पार्टी लाइन से बाहर ही क्यों नहीं जाना पड़े. Tags: BJP, Parliament session, Priyanka gandhi vadraFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 13:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed