वोटर लिस्ट पर जवाब मांग रही थीं प्रियंका EC ने फैक्ट चेक कर बंद की बोलती
Voter List Controversy: प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची न देने का आरोप लगाया, जिसे आयोग ने गलत बताया. आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को सूची साझा की जाती है. कांग्रेस ने पहले भी ऐसा मुद्दा उठाया था.
