राष्ट्रपति चुनावः बीजेपी भी एक्शन में 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक आज दिल्ली में

Rashtrapati Chunav: भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर सहयोगी दलों से चर्चा और प्रदेश इकाइयों से समन्वय के लिए 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की जिम्मेदारी दी गई है. इस कमिटी की पहली बैठक आज नई दिल्ली में होगी.

राष्ट्रपति चुनावः बीजेपी भी एक्शन में 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक आज दिल्ली में
नई दिल्ली. आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी भी एक्शन में आ गई है. इस सिलसिले में आज रविवार को बीजेपी कोऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक होगी. ANI के मुताबिक, ये बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में नई दिल्ली में होगी. इसमें आगामी राष्ट्रपति चुनावों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. पार्टी ने सहयोगी दलों से चर्चा और प्रदेश इकाइयों से समन्वय के लिए 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया है. माना जा रहा है कि कमिटी की पहली बैठक में सदस्यों की भूमिका और उनकी जिम्मेदारियां तय की जा सकता हैं. भाजपा की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नामित किया है. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और सीटी रवि इस समिति के सह-संयोजक हैं. टीम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अश्विनी वैष्णव, सर्बानंद सोनोवाल, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा और राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा भी हैं. इस चुनाव प्रबंधन समिति में बीजेपी महिला विंग की प्रमुख वनथी श्रीनिवास, सिलचर से लोकसभा सांसद डॉ राजदीप रॉय और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी शामिल हैं. रविवार को होने वाली बैठक में समिति के सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर बातचीत होगी. एएनआई ने करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि 14 सदस्यों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं. ये सदस्य वहां का दौरा करेंगे और समन्वय का काम करेंगे. बता दें कि विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है. हालांकि ये उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर विचार मंथन का दौर जारी है. एनसीपी नेता शरद पवार चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. नेशनल कॉफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने भी जम्मू कश्मीर के हालात का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है. अब विपक्ष पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी का नाम चर्चा में है. अगले राष्ट्रपति के चयन के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की तारिख 30 जून और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई है. 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को पदभार ग्रहण किया था. उनका कार्यकाल 24 जुलाई, 2022 को खत्म हो रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Bjp president jp nadda, President of IndiaFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 06:55 IST