अग्निपथ योजना: गहलोत मंत्रिपरिषद् ने पारित किया विरोध प्रस्ताव कांग्रेस निकालेगी तिरंगा रैली

अग्निपथ योजना का अशोक गहलोत सरकार ने किया विरोध: राजस्थान की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) का विरोध करते हुये इसके विरोध में प्रस्ताव पारित किया है. गहलोत सरकार ने इसे सेना को कमजोर करने की साजिश बताते हुये केन्द्र से इस योजना को वापस लेने की मांग की है. इसके विरोध में कांग्रेस रविवार को तिरंगा यात्रा निकालेगी. पढ़ें अग्निपथ योजना को लेकर क्या कहा गहलोत सरकार ने.

अग्निपथ योजना: गहलोत मंत्रिपरिषद् ने पारित किया विरोध प्रस्ताव कांग्रेस निकालेगी तिरंगा रैली
जयपुर. अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) का कांग्रेस पुरजोर तरीके से विरोध कर रही है. अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद् ने इसका विरोध करते हुये प्रस्ताव पारित (Resolution) किया है कि भारत सरकार अग्निपथ योजना को वापस ले. शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट ने अग्निपथ योजना और इसकी घोषणा के बाद बने हालातों पर चिंता व्यक्त की. मंत्रिपरिषद् ने युवाओं से शांतिपूर्ण, अहिंसक और लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने की अपील की है. बैठक के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और ममता भूपेश ने प्रेसवार्ता कर फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देशहित, सेना हित और नौजवानों के हित में भारत सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उद्यमियों को हवाई अड्डे 50 साल की लीज पर दिए जा रहे हैं और युवाओं को नौकरी केवल 4 साल के लिए दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना सेना को कमजोर करने की साजिश है. कांग्रेस कार्यकर्ता इस योजना के विरोध में लड़ेगा. अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को सुबह अमर जवान ज्योति से कांग्रेस की तिरंगा रैली निकलेगी. सीएम गहलोत के भाई पर सीबीआई की कार्रवाई गलत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा इसे हरी झंडी दिखाएंगे. उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर सीबीआई के छापे पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में राज्य सरकार की ओर से सीबीआई की कार्रवाई पर रोक है. सीबीआई की यह कार्रवाई गैरकानूनी है. अगर सीबीआई इस तरह कार्रवाई करेगी तो टकराव की स्थिति पैदा होगी. राजस्थान में जगह-जगह हो रहा है योजना का विरोध उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना को लेकर राजस्थान में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी भी विरोध में उतरी हुई है. वहीं अब कांग्रेस ने भी इसके खुले विरोध का आगाज कर दिया है. इस बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में इसका विरोध करने वाले युवा हिंसक आंदोलन पर उतरे हुये हैं. जगह-जगह धरने प्रदर्शन किये जा रहे हैं और सार्वजनिक संपति को जमकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है. आंदोलन के हालात को देखते हुये पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आंदोलन प्रभावित इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agneepath, Agniveer, Ashok Gehlot Government, Indian army, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 06:46 IST