पुतिन लॉन्‍च करेंगे RT इंडिया 100 लोगों की हो चुकी है भर्ती जानें सबकुछ

RT India Launching: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं. इस दौरान कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर होने की उम्‍मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही पुतिन रूस के सरकारी टीवी चैनल की भारतीय शाखा RT India को लॉन्‍च करेंगे. यह RT ग्‍लोबल नेटवर्क का ही एक हिस्‍सा होगा. फिलहाल यह चैनल एक पांच सितारा होटल से ऑपरेट होगा.

पुतिन लॉन्‍च करेंगे RT इंडिया 100 लोगों की हो चुकी है भर्ती जानें सबकुछ