119 किमी सुरंग में चलेगी ट्रेन! पार करेगी 927 पुल 7 घंटे की दूरी 3 में पूरी

Katra-Srinagar Railway Track : भारतीय रेलवे ने एक असंभव से काम को संभव कर दिखाया है और करीब 28 साल बाद पूरे हुए इस ट्रैक पर 19 अप्रैल को पहली बार ट्रेन दौड़ने जा रही है. यात्री इस सफर में 119 किलोमीटर तक सिर्फ टनल में ही चलेंगे, जबकि 927 पुल भी पार करेंगे.

119 किमी सुरंग में चलेगी ट्रेन! पार करेगी 927 पुल 7 घंटे की दूरी 3 में पूरी