महाराष्ट्र और झारखंड पर ममता का बड़ा दावा लेकिन घूम जाएगा तेजस्वी का दिमाग

Mamata Banerjee: पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि ममता बनर्जी नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी, लेकिन बाद में उन्होंने कन्फर्म कर दिया कि वह 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में शामिल लेंगी. इससे इन अटकलों पर विराम लग गया कि कहीं ममता भी विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के अन्य मुख्यमंत्रियों की तरह बैठक का बहिष्कार तो नहीं करेंगी।

महाराष्ट्र और झारखंड पर ममता का बड़ा दावा लेकिन घूम जाएगा तेजस्वी का दिमाग
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को फिर से लाया जाना चाहिए. वे शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचीं हैं. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम बजट को पूरी तरह से ‘राजनीतिक रूप से पक्षपाती’ करार दिया और कहा कि इसमें सभी गैर-राजग शासित राज्यों की अनदेखी की गई है. आगामी दिनों में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अलग-अलग दावे किए, जिसमें बिहार को लेकर उन्होंने जो कहा, वो वाकई में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक तेजस्वी के लिए चौंकाने वाला है. दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से मुखातिब हुईं ममता ने एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बताया कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, “आने वाले चुनावों में, उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में जीत हासिल करेंगे और हरियाणा में कांग्रेस विजयी होगी. इसी तरह से, झारखंड में हेमंत सोरेन अपना रुतबा कायम रखते हुए विपक्ष को धुल चटाएंगे, लेकिन बिहार का अभी पता नहीं. वहीं, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भी बंटा हुआ है, जहां लंबे अरसे विधानसभा चुनाव होना बाकी है.” Tags: Congress, Mamata banerjee, Tejashwi Yadav, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 18:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed