हाउस अरेस्ट पर राजा भैया के पिता ने जताई नाराजगी बोले- धरने पर बैठने वाला था

Pratapgarh News: राजा भैया के पिता मुहर्रम के समय मुस्लिम समुदाय द्वारा सड़क किनारे लगे मजहबी गेट का विरोध कर रहे है. उनका कहना है एक मजहबी गेट हटवाया गया तो दूसरा गेट उन्होंने 500 मीटर की दूसरी पर लगवा लिया. जिसके नीचे से हिंदुओ को जाना पड़ता है.

हाउस अरेस्ट पर राजा भैया के पिता ने जताई नाराजगी बोले- धरने पर बैठने वाला था
हाइलाइट्स राजा भैया के पिता राजा भदरी उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट करने पर पहली प्रतिक्रिया उदय प्रताप सिंह ने हाउस अरेस्ट पर नाराजगी जताते हुए पुलिस पर लगाए आरोप प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया के पिता राजा भदरी उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट करने पर उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस प्रशासन द्वारा हाउस अरेस्ट की कार्यवाई पर उन्होंने नाराजगी जाहिर किया है. राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह का कहना है दूसरे समुदाय द्वारा बनाए गए मजहबी गेट के विरोध में मैं धरने पर बैठना चाहता था, लेकिन उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया. पुलिस प्रशासन हिन्दुओं का दमन करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अगर जागा नहीं तो मिट जायेगा. दरअसल, राजा भैया के पिता मुहर्रम के समय मुस्लिम समुदाय द्वारा सड़क किनारे लगे मजहबी गेट का विरोध कर रहे है. उनका कहना है एक मजहबी गेट हटवाया गया तो दूसरा गेट उन्होंने 500 मीटर की दूसरी पर लगवा लिया. जिसके नीचे से हिंदुओ को जाना पड़ता है. आपको बताते चलें कि पुलिस प्रशासन ने राजा भैया के पिता समेत 13 पर हाउस अरेस्ट की कार्यवाई की है. जिसके चलते राजा भैया के पिता 24 घंटे से अधिक समय से नजरबन्द हैं. वे तीन दिनों तक अपने महल में ही नजरबन्द रहेंगे. बता दें कि कई वर्षों से प्रशासन मुहर्रम के वक्त उन्हें नजरबन्द करता आ रहा है. राजा उदय प्रताप मोहर्रम के दसवीं के दिन बंदर की मौत पर पुण्यतिथि मनाते हैं. शेखपुर गांव में हनुमान मंदिर पर पूजा पाठ और भंडारे के आयोजन का ऐलान कर देते है. जबकि मोहर्रम का जुलूस भी उसी रास्ते से होकर गुजरता है ,जिससे सांप्रदिक तनाव की आशंका बढ़ जाती है. राजा भैया के पिता उदय प्रताप और उनके 12 साथियों पर हाउस अरेस्ट की कार्यवाई भी हो जाती है. जिससे मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से निपट सके. राजा भैया के पिता के बयान से कुंडा का माहौल पूरी तरह से गर्म हो चुका है. Tags: Pratapgarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 09:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed