कम पानी वाले इलाकों में करें धान की इन 5 किस्मों की खेतीहोगा बंपर उत्पादन

धान की फसल को तैयार करने के लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है. कृषि वैज्ञानिकों ने धान की कई ऐसी किस्में तैयार की हैं. जो कम पानी और सूखा प्रभावित क्षेत्रों में भी अच्छी उपज देती हैं. कई जगह किसान बारिश को ध्यान में रखते हुए धान की खेती करते हैं. उन किसानों के लिए धान की ये 5 किसमें किसी वरदान से कम नहीं है.

कम पानी वाले इलाकों में करें धान की इन 5 किस्मों की खेतीहोगा बंपर उत्पादन