एमबीएम पास लड़की आवारा कुत्तों की कर रही है मदद डॉग लवर्स के नाम से है मशहूर

Moradabad Dog Lovers: यूपी के मुरादाबाद की शैली शुक्ला एमबीए की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं. वह मुरादाबाद में डॉग लवर्स के नाम से जानी जाती हैं. शैली आवार कुत्तों को अपने घर के परिवार के सदस्य की तरह सेवा करती हैं. आईये जानते हैं उनके बारे में...

एमबीएम पास लड़की आवारा कुत्तों की कर रही है मदद डॉग लवर्स के नाम से है मशहूर
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में कई ऐसे डॉग लवर्स हैं, जो कुत्ते पालने के अलावा स्ट्रीट डॉग की और अपने परिवार की तरह देखभाल करती हैं. वह कुत्तों का परिवार के सदस्य की तरह ख्याल रखती हैं. उन्ही में से एक मुरादाबाद की शैली शुक्ला हैं, जो डॉग लवर्स के नाम से मशहूर हो गई हैं. इसके साथ ही यह आवारा कुत्तों के साथ खेलते हुए उन्हें बहुत प्रेम करती हैं. शैली शुक्ला घायल कुत्ते, बिल्ली, पशु या कोई भी बेजुबान जानवर मिल जाता है, तो उसका ट्रीटमेंट से लेकर ठीक होने तक की जिम्मेदारी लेती हैं. यह काम वह पूरी मेहनत और लगन के साथ करती हैं. इसके साथ ही इस काम को करने के पीछे उनका कोई स्वार्थ नहीं है. निस्वार्थ मन से वह पशु पक्षियों की सेवा करती हैं. घायल पशुओं की करती हैं मदद शैली शुक्ला ने बताया कि वह नई राह नई उड़ान जीव सेवा समिति की अध्यक्ष हैं. यह संस्था जीवों के लिए कार्य करती है. जैसे जो भी घायल जीव होते हैं. उनके लिए यह संस्था आगे आकर मदद करती है, साथ ही जो भी घायल जीव होते हैं. उनका ट्रीटमेंट करने की उन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी यह संस्था उठाती है. 5 साल से कर रही हैं पशुओं की सेवा शैली शुक्ला ने बताया कि इस कार्य को करते हुए उन्हें करीब 5 साल हो गए हैं. इस कार्य में उनका परिवार भी पूरा सहयोग देता है. उन्होंने बताया कि पशु प्रेम की प्रेरणा उन्हें मेरे माता-पिता से ही मिली थी. क्योंकि बचपन से ही मेरे घर पर डॉग्स का पालन पोषण हुआ है, जो भी घायल डॉग्स होते हैं. उनकी सूचना प्राप्त होने पर वह उनका उपचार करती हैं. 90 कुत्तों की कर चुकी हैं मदद उन्होंने बताया कि वह घायल जीव को अपने घर पर भी रखती हैं. यह उनका कार्य है. कोई भी घायल बच्चा दिखता है, तो हम उसकी सेवा करते हैं. उसे ठीक करके छोड़ देते हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 90 से अधिक डॉग्स की हेल्प कर चुकी हैं. जिन्हें पूरी तरह से ठीक कर चुकी हैं. वह भविष्य में भी यही चाहती हैं.  साथ ही आगे चलकर बेजुबान जीवों की मदद करती रहेंगी. जानें कब जगी पशु प्रेम की भावना उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल का समय था. तब उन्होंने देखा कि बहुत सारे जीव जंतु और बेजुबान जानवर भूखे थे. इस दौरान उन्होंने और उनके परिवार ने मिलकर इन बेजुबान जानवरों का पेट भरने की थाली और कोरोना काल में हम धीरे-धीरे बेजुबान जानवरों के लिए खाना बनाकर खिलाने लगे. एमबीए कर ढूंढ रही हैं नौकरी इसके बाद से उनके मन में और ज्यादा पशु प्रेम की प्रेरणा जागृत हो गई. तब से अब तक पूरी मेहनत और लगन के साथ नि:स्वार्थ मन से इस कार्य को कर रही हैं. इस कार्य को करने के लिए उनका परिवार भी पूरा सहयोग प्रदान करता है. इसके साथ ही वह पढ़ाई भी कर रही हैं. जिसमें उन्होंने अपना एमबीए फाइनल कर लिया है. वह नौकरी की तलाश में हैं. वह नौकरी के बाद भी यह कार्य करती रहेंगी. उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है. Tags: Dog Lover, Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 13:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed