इस स्कूल की एचएम ने सारी हदें कर दी पार बच्चों से कराती है ये काम

वायरल वीडियो देखने के बाद इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका शाहीन बेगम को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है. उनसे पूरे मामले को लेकर जवाब मांगा गया है. उनका जवाब आने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

इस स्कूल की एचएम ने सारी हदें कर दी पार बच्चों से कराती है ये काम
इटावा. शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में ऐसा कुछ हो रहा है जिससे आपका दिमाग हिल जाएगा. स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और उनके भविष्य को नर्क में तब्दील किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बढ़पुरा विकास खंड के नगला पीर स्थित कंपोजिट स्कूल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बच्चों से स्कूल में शौचालय साफ करने के साथ मिट्टी एवं ईंटों को ढोने का कार्य कराया जाता है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका शौच करने जाती हैं तो स्कूली बच्चों से शौचालय में पानी डलवाती है. इतना ही नहीं स्कूली बच्चों को पढ़ाई के बजाए मजदूरी भी करवाया जा रहा है.  जिन प्रधानाध्यापिका पर यह गंभीर आरोप लग रहा है, उनका नाम  शाहीन बेगम है. प्रधानाध्यापिका की हरकत से बच्चे हैं परेशान प्रधानाध्यापिका से आरोपों के सिलसिले में बात की गई तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि उनको और भी काम है. बच्चों की शिकायत है कि यह सब स्कूल की प्रधानाध्यापिका करवा रही है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका खुद शौचालय जाती है और खुद पानी डालने के बजाय स्कूल के बच्चों से शौचालय में पानी डलवाती है. सरकार के कड़े आदेश के बाद भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ हो रहा है. स्कूल में अच्छी शिक्षा पाने के लिए बच्चे समय पर पहुंचते हैं, लेकिन प्रधानाचार्या की हरकत की वजह से बच्चे परेशान हैं. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर अधिकारी ने लिया संज्ञान वायरल वीडियो देखने के बाद इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका शाहीन बेगम को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है. उनसे पूरे मामले को लेकर जवाब मांगा गया है. उनका जवाब आने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इससे पहले आई शिकायत को लेकर प्रधानाध्यापिका ने शिक्षा अधिकारियों से माफी मांगी थी कि आगे भविष्य में कभी उनके स्तर पर गलती नहीं की जाएगी. इसलिए तब कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन इस बार हरहाल में नोटिस का जवाब आने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. Tags: Education system, Etawah news, Government School, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 19:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed