आजादी के पहले से बन रही है यह मिठाई इसके आगे बंगाल-बिहार का रसगुल्ला भी फेल

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में बनने वाली एक मिठाई की चर्चा देश और दुनिया में जोरों पर है. ‘स्पेशल मिठाई’ के नाम से लोकप्रिय इस मिठाई को ‘खीर मोहन’ कहा जाता है. इस मिठाई की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि लोग विदेशों से इसे चखने के लिए इटावा खिंचे चले आते हैं.

आजादी के पहले से बन रही है यह मिठाई इसके आगे बंगाल-बिहार का रसगुल्ला भी फेल