इन 5 वजहों से नहीं हो पा रहा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच जानिए किसकी लापरवाही

Afghanistan vs New Zealand Test: दो दिनों तक मैच की शुरुआत भी नहीं हो पाई. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर प्राधिकरण आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवा रहा है. लगातार बारिश और धूप के चलते बुधवार को भी मैच न हो पाने की आशंका जताई गई. आखिर मैच क्यों नहीं हो पा रहा है, आइए इसकी वजह जानते हैं.

इन 5 वजहों से नहीं हो पा रहा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच जानिए किसकी लापरवाही
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स परिसर में 9 सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश की वजह से मैदान में पानी भर गया. ग्राउंड को सूखाने की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन 9 और 10 सितंबर को मैच शुरू नहीं हो सका. अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा तेज बारिश से बचाव के लिए मैदान को पूरी तरह ढकने की कोशिश की जा रही है. एकत्रित पानी को पंप और सुपर सोपर की मदद से निकाला जा रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह और आशुतोष कुमार द्विवेदी समेत कई टीमें मैदान पर व्यवस्था संभाल रही हैं. लेकिन व्यवस्थाओं में कमी के कारण प्राधिकरण की तैयारी की पोल खुल गई है. दो दिनों तक मैच की शुरुआत भी नहीं हो पाई. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर प्राधिकरण आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवा रहा है. लगातार बारिश और धूप के चलते बुधवार को भी मैच न हो पाने की आशंका जताई गई. इन पांच मुख्य समस्यायों की वजह से नहीं हो पा रहा मैच पानी निकासी: मैदान में पानी की निकासी को लेकर समस्या रही. इसे समय रहते नहीं परखा गया और न ही सही तरीके से तैयारी की गई, जिससे मैदान पर पानी और फिसलन जमा हो गई. आउटफील्ड की तैयारी: बारिश से पहले ही मैदान के कई हिस्सों में पानी जमा हो रहा था. इसे समय पर काटकर घास बिछाई जा सकती थी, लेकिन यह काम देरी से किया गया. कवर की कमी: मैदान को पूरी तरह ढकने के लिए पर्याप्त कवर उपलब्ध नहीं थे. पिच को कवर करने के लिए पुराने तरीके अपनाए गए, जबकि आधुनिक कवरिंग उपकरण मौजूद हैं. सुखाने के उपकरण: मैदान को सुखाने का काम कभी पंखे से, तो कभी बाल्टी और मग से किया गया. सुपर सोपर की भी सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया. अफगानिस्तान टीम के कोच जोनाथन भी इन स्थितियों से काफी निराश दिखे. कुशल स्टाफ की कमी: समय रहते कुशल स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई, जिससे आयोजन की तैयारियों में तकनीकी विशेषज्ञों की कमी साफ दिखी. इन पांच प्रमुख समस्याओं के चलते दो दिनों से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच की शुरुआत नहीं हो सकी. 9 से 13 सितंबर तक खेले जाने वाले इस मैच में अब तक खेल शुरू नहीं हो पाया है, जिससे प्राधिकरण की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. अब मैदान को कवर करने की कोशिश की जा रही है, और यह देखना होगा कि आज मैच शुरू हो पाता है या नहीं. Tags: Afghanistan Cricket, Greater Noida Latest News, Local18, Sports newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 11:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed