11 जुलाई से यूपी कबड्डी लीग फ्री पास से मिलेगी एंट्री

यूपी कबड्डी लीग के फाउंडर संभव जैन ने बताया कि लीग में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमें नोएडा पहुंच चुकी हैं. और सभी खिलाड़ी अपने कोच के दिशा-निर्देशन में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.

11 जुलाई से  यूपी कबड्डी लीग फ्री पास से मिलेगी एंट्री
नोएडा: नोएडा सेक्टर 21 स्थित इंडोर स्टेडियम में 11 जुलाई से यूपी कबड्डी लीग का आयोजन शुरू हो चुका है. जहां नए खिलाड़ियों के साथ नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना चुके खिलाड़ी लीग में उतरकर अपना दमखम दिखाएंगे. कबड्डी प्रेमियों की फ्री एंट्री रखी गई है. लेकिन उससे पहले आपको पास लेने होगें. उसके बाद ही आपको एंट्री मिलेगी. इंडोर स्टेडियम के बाहर आपको दो स्टॉल मिलेगी जहां से आप फ्री में पास लेकर एंट्री कर सकते हैं. एक पास पर चार लोग एंट्री कर सकते हैं. ये यूपी कबड्डी लीग 25 जुलाई तक चलेगी. कितने बजे होगा शुरू यूपी कबड्डी लीग के फाउंडर संभव जैन ने बताया कि लीग में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमें नोएडा पहुंच चुकी हैं. और सभी खिलाड़ी अपने कोच के दिशा-निर्देशन में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. हर टीम में 15-15 खिलाड़ी हैं. पहला मैच 11 जुलाई को यमुना योद्धा और लखनऊ लॉयन्स के बीच शाम 5 बजे शुरू होगा. लीग में अर्जुन देशवाल, विनय तेवतिया और साहुल कुमार जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. शाम पांच बजे से शुरू होगा मैच रात 9बजे तक चलेगा. हर रोज दोस्तों और फैमिली के साथ उठाएं लुफ्त आपको बता दें कि इंडोर स्टेडियम के बाहर लगी स्टॉल से फ्री में पास प्राप्त होगे. जिसके माध्यम से आप एंट्री कर पाएंगे. एक पास पर चार लोगों तक की एंट्री दी जाएगी. हर रोज 1500 से 2000 कबड्डी प्रेमियों वाले दर्शकों की आने की उम्मीद है. आज शाम लखनऊ टीम का मैच शाम 5 बजे यमुना योद्धा से है, 6 बजे नोएडा निंजा का काशी से 7 बजे गंगा का संगम से और 8 बजे ब्रज का अवध टीम से मुकाबला देखने को मिलेगा. इस यूपी लीग में कुल 55 मैच होगे. जो 25 जुलाई हर शाम आप लुफ्त उठा सकते हैं. Tags: Local18, Sports newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 16:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed