किसानों को मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी यहां स्थापित हो रहा है वेदर स्टेशन

बहराइच के जिलाध्टोिकारी मोनिका रानी ने बताया कि ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की स्थापना के बाद तापमान, आर्द्रता, हवा का प्रवाह, दबाव, दिशा, गति व वर्षा आदि के बारे में हर 15 मिनट पर अपडेट व सटीक जानकारी मिल सकेगी. मैनुअल व्यवस्था में यह सूचना जुटाने में तीन से साढ़े तीन घंटे लग जाते हैं.

किसानों को मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी यहां स्थापित हो रहा है वेदर स्टेशन
बहराइच. प्रतिवर्ष मौसम की मार की वजह से काफी नुकसान होता है. मुख्य रूप से आकाशीय बिजली और बारिश के चलते अधिक नुकसान होता है. इन समस्याओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ब्लॉक और पंचायत भवनों में वेदर स्टेशन सयंत्र लगाने का निर्णय लिया है. इससे किसानों को मौसम से संबंधित जानकारी पहले ही मिल जाएगी. ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन होंगे स्थापित मौसम यंत्र वह उपकरण है जो मौसम से संबंधित स्थितियों को मापता है. मौसम की स्थिति में लगातार परिवर्तन होते रहता है. इसके लिए अलग-अलग तरीके का मौसम यंत्र होता है. एक निश्चित समयावधि में तरल वर्षा को मापने के लिए वर्षामापी, पवन दिग्दर्शक, जिसे वेदर वेन या वेदरकाॅक भी कहा जाता है.  यह बताता है कि हवा किस दिशा में बह रही है. प्राकृतिक आपदाओं से जिले में हर साल भारी क्षति होती है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान आकाशीय बिजली गिरने से होता है. इसकी चपेट में आने से हर साल कई लोगों की जान भी जाती है. इन मौसमी आपदाओं से निपटने और समय पूर्व प्रबंधन की कवायद शुरू करते हुए प्रशासन ने अब मौसम की सटीक जानकारी के लिए जिला मुख्यालय सहित तहसील और ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन ब्लॉक स्तर पर लगवाने जा रहा है. हर 15 मिनट में मिलेगा वेदर अपडेट बहराइच के जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन की स्थापना के बाद तापमान, आर्द्रता, हवा का प्रवाह, दबाव, दिशा, गति व वर्षा आदि के बारे में हर 15 मिनट पर अपडेट व सटीक जानकारी मिल सकेगी. मैनुअल व्यवस्था में यह सूचना जुटाने में तीन से साढ़े तीन घंटे लग जाते हैं. इसके साथ वज्रपात की होने वाली घटनाओं से एक बड़े पैमाने पर लोग बच सकेंगे. यह डिवाइस पूर्व में ही आभास करक सचेत कर देगा. यह जानकारी प्राप्त होते ही संबंधित कर्मचारी और अधिकारी तुरंत सूचना का विस्तार कर देगा, जिससे लोगों में जानकारी प्राप्त हो जाएगी और निश्चित तौर पर घटनाएं कम हो जाएगी. Tags: Bahraich news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 11:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed