2025 में ट्रेन से करें मुरादाबाद से कश्मीर का सफर देख सकेंगे अद्भुत दृश्य

अभी मुरादाबाद से माता वैष्णो देवी जाने वाले लोग कटरा स्टेशन तक ही ट्रेन से सफर करते हैं. उसके बाद सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं. कश्मीर में बारामूला से संगलदान तक ही ट्रेन चलती है. अब रेलवे कटरा व बनिहाल के 111. किमी लंबे सेक्शन को जोड़ रहा है. इसके तहत 17 किमी. लंबी सुरंग में रेल लाइन बिछाने का काम बाकी है.

2025 में ट्रेन से करें मुरादाबाद से कश्मीर का सफर देख सकेंगे अद्भुत दृश्य
मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. 2025 तक मुरादाबाद के लोग ट्रेन से कश्मीर की यात्रा कर सकेंगे. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत नई लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है. यह काम तेज गति से जारी है और लगभग 20 किमी. का काम शेष रह गया है. अभी मुरादाबाद से माता वैष्णो देवी जाने वाले लोग कटरा स्टेशन तक ही ट्रेन से सफर करते हैं. उसके बाद सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं. कश्मीर में बारामूला से संगलदान तक ही ट्रेन चलती है. अब रेलवे कटरा व बनिहाल के 111. किमी लंबे सेक्शन को जोड़ रहा है. इसके तहत 17 किमी. लंबी सुरंग में रेल लाइन बिछाने का काम बाकी है. वर्तमान में जम्मू से कश्मीर तक जाने के लिए लोगों को टैक्सी या अन्य परिवहन का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसमें प्रति यात्री 2 हजार रुपये तक खर्च होते हैं. रेल मार्ग से जुड़ने के बाद कश्मीर तक पहुंचने में समय व रुपये दोनों की बचत होगी. ट्रेन में कोच व क्लास के मुताबिक किराया काफी कम रहेगा. कश्मीर तक होगा ट्रेनों का विस्तार सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बनिहाल से संगलदान के बीच रेल संचालन के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी का प्रमाणपत्र भी मिल गया है. यूएसबीआरएल परियोजना पर काम करने के लिए एक अलग इकाई बनाई गई है. काम अंतिम चरण में है. बहुत जल्द यात्री कश्मीर तक ट्रेन से जा सकेंगे. मुरादाबाद होकर जम्मू तक जाने वाली ट्रेनों का भविष्य में कश्मीर एक विस्तार का हो सकता है. विस्टाडोम कोच की खासियत डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कश्मीर घाटी में रेल यात्रा के लिए रेलवे ट्रेनों में विस्टाडोम कोच लगाने की योजना बना रहा है. इन बोगियों में छत शीशे व मजबूत फाइबर की बनी होती है. यात्रियों को बाहर के दृश्य व ऊंचे-ऊंचे पहाड़ स्पष्ट दिखाई देते हैं. बनिहाल से संगलदान तक 48 किमी. के हिस्से में 11 सुरंग और 16 पुल बनाए गए हैं. यूएसबीआरएल का काम पूरा होने के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी. Tags: Indian Railway news, Local18, Moradabad News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 17:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed