मध्य प्रदेश: हिन्दी में मेडिकल कोर्स के बाद अब मेडिकल कॉलेजों में भगवान धन्वंतरि की पूजा

Bhopal News: हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत करने वाले मध्यप्रदेश में अब एक और नई पहल कर दी गई है. इसके तहत प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की पूजा की गई. समुद्र मंथन से निकले भगवान धन्वंतरि श्रीहरि विष्णु के 24 अवतारों में से 12वें अवतार माने गए हैं. देवों के चिकित्सक धन्वंतरि की आराधना से आरोग्य की प्राप्ति होती है.

मध्य प्रदेश: हिन्दी में मेडिकल कोर्स के बाद अब मेडिकल कॉलेजों में भगवान धन्वंतरि की पूजा
हाइलाइट्सहिंदी में मेडिकल की पढ़ाई से चर्चाओं में आए मध्यप्रदेश में नई शुरुआतकांग्रेस ने जताई आपत्ति, मेडिकल कालेजों में पूजा तो यमराज की होनी चाहिए भोपाल. हिन्दी में एमबीबीएस कोर्स (MBBS Course) शुरू करने के बाद अब मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education minister Vishvas Sarang) ने इस साल दिवाली के पहले धनतेरस (Dhanteras) पर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में भगवान धन्वंतरि (God Dhanvantari) की पूजा कराई है. खुद मंत्री ने भोपाल (Bhopal) के गांधी मेडिकल कॉलेज में पूजा-अर्चना की. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में धनतेरस के दिन पूजा की जाएगी. धनवंतरि की पूजा मेडिकल कॉलेजों में की जाएगी. ऐसा माना जाता है कि भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से निकले थे. उनको विष्णु के 24 अवतारों में से 12वां अवतार माना जाता है. भगवान धन्वंतरि सबसे पहली चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के जनक और देवताओं के चिकित्सक थे. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के कालेजों में पूजा-अर्चना करके धन तेरस के दिन भगवान धन्वंतरि का जन्मोत्सव मनाया गया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने भोपाल में की पूजा प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और मेडिकल छात्रों के साथ मंत्रोच्चार के बीच भगवान धन्वन्तरि की पूजा की. पूजा में भगवान धन्वंतरि से सभी लोगों के लिए स्वस्थ जिंदगी की कामना की गई. सारंग ने कहा भगवान धनवंतरि स्वास्थ्य के देवता हैं लिहाजा विभाग ने फैसला किया कि आज सभी मेडिकल कॉलेजों में उनकी पूजा की जाएगी. इस पूजा में सभी मेडिकल स्टूडेंट्स, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और वहां भर्ती होने वाले मरीजों के तीमारदार शामिल होंगे. हिंदी में मेडिकल पढ़ाई से सुर्खियों में है मध्य प्रदेश गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिन से लगातार सुर्खियों में है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने की शुरुआत की थी. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित एक भव्य समारोह में यह आयोजन किया गया था. मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने की शुरुआत की है. हिंदी में पढ़ाई के बाद मेडिकल कॉलेज में पूजा की खबर से चिकित्सा शिक्षा विभाग सुर्खियों में बना हुआ है. सरकार को तो यमराज की पूजा करनी चाहिए दूसरी ओर मेडिकल कालेजों में भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की बात जैसे ही सामने आई तो कांग्रेस ने इस पर तत्काल बयान जारी कर दिया. कांग्रेस ने कहा अगर पूजा करनी ही है तो यमराज की पूजा की जाए. क्योंकि मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की जैसी हालत है उस हिसाब से वहां यमराज की पूजा होनी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी के साथ यमराज की पूजा का भी विधान है. लिहाजा सरकार को यह काम भी करना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bhopal news, Medical Education, Vishwas SarangFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 16:17 IST