प्रज्ञा ठाकुर को धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार दुबई और डी कंपनी से कनेक्शन

MP Big News : बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को व्हाट्सएप कॉल करके जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने ट्रेस कर लिया था. उसके खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुक आउट नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के बाद एयरपोर्ट पर आरोपी की लगातार निगरानी की जा रही थी. जैसे ही आरोपी दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा वैसे ही उसे सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने प्रज्ञा ठाकुर को इब्राहिम कासकर के नाम से जान से मारने की धमकी दी थी. वो खुद को इब्राहिम कासकर का आदमी बताया था. इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर ने टीटी नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में इस मामले की जांच भोपाल के क्राइम ब्रांच ने शुरू की थी.

प्रज्ञा ठाकुर को धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार दुबई और डी कंपनी से कनेक्शन
भोपाल. भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को धमकी देने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके डी कंपनी से कनेक्शन की जांच भी की जा रही है. आरोपी ने प्रज्ञा को व्हाट्सएप कॉल करके जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी अहमदाबाद का रहने वाला है लेकिन दुबई में प्लंबर का काम कर रहा था. बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को व्हाट्सएप कॉल करके जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने ट्रेस कर लिया था. उसके खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुक आउट नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के बाद एयरपोर्ट पर आरोपी की लगातार निगरानी की जा रही थी. जैसे ही आरोपी दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा वैसे ही उसे सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने प्रज्ञा ठाकुर को इब्राहिम कासकर के नाम से जान से मारने की धमकी दी थी. वो खुद को इब्राहिम कासकर का आदमी बताया था.  इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर ने टीटी नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में इस मामले की जांच भोपाल के क्राइम ब्रांच ने शुरू की थी. दुबई से लौटते ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तार भोपाल क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी का दुबई से कनेक्शन होने की वजह से उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. एयरपोर्ट पर आरोपी को लेकर अलर्ट का यही कारण था. वो दुबई से जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ये भी पढ़ें- कम मतदान से गड़बड़ाया पंडितों का गुणा-भाग : कांग्रेस को जीत का भरोसा, बीजेपी में घबराहट डी कंपनी से कनेक्शन की जांच आरोपी का नाम नासिर बताया जा रहा. वो पेशे से प्लंबर है. दुबई में प्लंबरिंग करता है. वो दुबई से वापस लौटा था. आरोपी अहमदाबाद का रहने वाला है.  क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला है कि नासिर ने एक समुदाय के खिलाफ प्रज्ञा ठाकुर की बयानबाजी से नाराज होकर उन्हें धमकी दी थी. उसके कबूलानामे के बाद क्राइम ब्रांच उसके दुबई और डी कंपनी के कनेक्शन पर जांच की जा रही है. मुलायम की बहू को भी दी थी धमकी बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अलावा आरोपी नासिर ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में अब यूपी पुलिस भी आरोपी से पूछताछ करेगी. दुबई से कनेक्शन होने की वजह से भारत की सभी जांच एजेंसियां अलर्ट पर थीं और अपने स्तर पर जांच कर रही थीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Madhya pradesh latest news, Pragya Singh ThakurFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 16:00 IST