पिता हैं किसान अब बेटी जाएगी विदेश जापान के लिए हुआ चयन IPS बनने का है सपना
प्रयागराज के एक गरीब किसान की बेटी संध्या सरोज को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के द्वारा चयन में जापान दौरे का मौका मिला है. वहां जाकर वह जापान की संस्कृति, विज्ञान एवं तकनीक को देखेगी व सीखेगी. संध्या अभी कक्षा 10 की छात्र है और अभी से उसकी विज्ञान में काफी रुचि है. आगे चलकर संध्या का आईपीएस बनने का सपना है.
