यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: पूरा हुआ टास्क 71 एफआईआर दर्ज 86 आरोपी गिरफ्तार

UP Sipahi Bharti Update: उत्तर प्रदेश में चल रही सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है. परीक्षा के दौरान पांच दिनों में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कुल 71 एफआईआर दर्ज की गई. वहीं गड़बड़ी करने के आरोप में 86 आरोपियों को पकड़ा गया है.

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: पूरा हुआ टास्क 71 एफआईआर दर्ज 86 आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई है. परीक्षा में गड़बड़ी की कोशिश को लेकर अंतिम दिन जिला पुलिस और एसटीएफ ने 24 एफआईआर दर्ज कर 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरी परीक्षा में गड़बड़ी करने के मामलों को लेकर बीते पांच दिनों में प्रदेशभर में कुल 71 एफआईआर दर्ज की गई. गड़बड़ी करने वाले 86 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले करीब 30 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. परीक्षा संपन्न होने के बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि शुचिता के साथ सुचारु ढंग से परीक्षा संपन्न हुई है. इससे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व सुशासन का मॉडल और अधिक समृद्ध होगा. 60 हजार से अधिक पुलिस आरक्षी चयन प्रक्रिया में 15 हजार से अधिक बेटियों की भर्ती होगी. गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी, सॉल्वर और ठग शामिल हैं यूपी सिपाही भर्ती पांच दिन चली थी. शनिवार को परीक्षा का अंतिम दिन था. अंतिम दिन भी कई जगह गड़बड़ी की कोशिश की गई. लेकिन परीक्षा को लेकर अलर्ट रहे पुलिस प्रशासनिक अमले ने गड़बड़ी करने वालों को दबोच लिया. इनमें एसटीएफ ने आगरा में तीन और प्रतापगढ़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि कानपुर में चार, ललितपुर, सहारनपुर, महोबा, बुलंदशहर, बांदा, फतेहपुर, बागपत और बिजनौर में एक- एक आरोपी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी, सॉल्वर और ठग शामिल हैं. इनमें कई गिरफ्तारियां उम्र कम दिखाने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपी भी शामिल हैं. सिपाही भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी वहीं आधार कार्ड और मार्कशीट में जन्मतिथि में अंतर पर पाए पर भी कुछ की गिरफ्तारियां हुई हैं. एक जगह भाई के स्थान परीक्षा देते एक युवक गिरफ्तार किया गया. उल्लेखनीय है कि सिपाही भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी. परीक्षा को साफ सुथरे तरीके आयोजित करवाने के लिए यूपी की योगी सरकार ने इस बार कड़े प्रबंध किए थे. इस परीक्षा के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. Tags: CM Yogi Aditya Nath, Constable recruitment, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 07:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed