जब थाने पर 200 लोगों की हथियारबंद भीड़ ने कर दिया हमला कई पुलिसवाले घायल मचा कोहराम

ओडिशा में गांजा तस्करी के आरोप में एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार करने को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि देखते ही देखते 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया और पुलिसवालों को घायल कर दिया.

जब थाने पर 200 लोगों की हथियारबंद भीड़ ने कर दिया हमला कई पुलिसवाले घायल मचा कोहराम
भुवनेश्वर: ओडिशा के गजपति जिले में स्थित एक थाने पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब 200 लोगों की भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया. दरअसल, गांजा तस्करी के आरोप में एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद ही गजपति जिले में करीब 200 लोगों की भीड़ ने मंगलवार को एक पुलिस थाने में धावा बोल दिया और अधिकारियों पर हमला कर दिया. अधिकारियों में से एक ने कहा कि इस घटना में आठ पुलिस कर्मियों को चोटें आईं, जिनमें से दो को नडदीक के एक सरकारी अस्पताल में ले जाना पड़ा. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने थाने का गेट तोड़ दिया, कर्मियों की पिटाई की और सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ की. अधिकारी ने कहा कि भीड़ में मौजूद सभी लोगों के पास हथियार थे. इस हमले में कम से कम सात से आठ कर्मी घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. अधिकारी ने आगे कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वर्तमान में प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं समेत आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सोमवार रात झरनापुर गांव के एक युवक को झूठे आरोप में उठा लिया और ये सभी युवक को तत्काल रिहा करने की मांग की. माना जा रहा है कि पुलिस हमलावरों पर एक्शन लेगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: India news, OdishaFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 14:25 IST