पुलिस भर्ती घोटालाः जम्मू कश्मीर में सीबीआई छापे 36 स्थानों पर तलाशी कई अहम दस्तावेज बरामद

CBI Raid in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में सीबीआई की रेड पड़ी है. सीबीआई जम्मू-कश्मीर में जम्मू, श्रीनगर सहित लगभग 36 स्थानों पर तलाशी ले रही है. करनाल, महेंद्रगढ़, हरियाणा में रेवाड़ी, गुजरात में गांधीधाम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और कर्नाटक में बैंगलोर के पूर्व अध्यक्ष, जेकेएसएसबी के परिसर में सीबीआई जांच करने पहुंची है.

पुलिस भर्ती घोटालाः जम्मू कश्मीर में सीबीआई छापे 36 स्थानों पर तलाशी कई अहम दस्तावेज बरामद
हाइलाइट्सकई स्थानों पर छापे, आरोपियों के घर से मिले अहम दस्तावेजजम्मू कश्मीर में उपनिरीक्षक की भर्ती में धांधली हुई थी जिसकी सीबीआई जांच चल रही है जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में सीबीआई की रेड पड़ी है. सीबीआई जम्मू-कश्मीर में जम्मू, श्रीनगर सहित लगभग 36 स्थानों पर तलाशी ले रही है. करनाल, महेंद्रगढ़, हरियाणा में रेवाड़ी, गुजरात में गांधीधाम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और कर्नाटक में बैंगलोर के पूर्व अध्यक्ष, जेकेएसएसबी के परिसर में सीबीआई जांच करने पहुंची है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के कुछ सेवारत, सेवानिवृत्त अधिकारियों में जम्मू कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले से संबंधित मामले की जांच में एक डीएसपी और सीआरपीएफ शामिल है. इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य सीबीआई ने बरामद किए हैं. जांच से पता चला है कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र तक पहुंचने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों और परिवारों द्वारा आरोपी को लगभग 20-30 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. हरियाणा में गिरोह की संलिप्तता, जम्मू-कश्मीर के कुछ शिक्षक, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और जेकेएसएसबी के कुछ सेवारत सेवानिवृत्त कर्मी कथित रूप से प्रकाश में आए हैं. कई स्थानों पर छापे, आरोपियों के घर से मिले अहम दस्तावेज जम्मू कश्मीर में पुलिस की उप निरीक्षक भर्ती मामले में नारनौल के गांव भाठोठा में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. टीम ने मामले में संलिप्त आरोपी नरेंद्र के घर की तलाशी ली और उसका व उसकी पत्नी का मोबाइल साथ ले गए. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के खाते में अप्रैल माह में लगभग 10 लाख रुपये की राशि गांव खानपुरा निवासी पवन कुमार ने डलवाई थी. इसके बाद वह राशि उसने निकलवा ली. जम्मू कश्मीर में आरोपी के खिलाफ 120 बी और 420 के तहत मामला दर्ज है. कई जगहों पर संयुक्त छापेमारी को लेकर हड़कंप गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में उपनिरीक्षक की भर्ती में धांधली हुई थी, जिस की सीबीआई जांच चल रही है. इसी की जांच को लेकर सीबीआई की टीम ने कई जगहों पर संयुक्त रूप से छापेमारी की है. छापेमारी को लेकर हड़कंप मचा है. इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CBI Raid, Jammu Kashmir Police, Srinagar NewsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 20:17 IST