जंगी जहाज बोलके झुनझुना दे दिया! एर्दोगन ने कर दिया खेल PNS खैबर में कितना दम

PNS Khaibar: तुर्की ने पाकिस्तान को अत्याधुनिक युद्धपोत PNS खैबर सौंपा है. हालांकि यह भारतीय नौसेना के ब्रह्मोस लैस तलवार क्लास जहाजों के सामने कहीं नहीं ठहरता. खैबर की धीमी हरबाह मिसाइल भारत की सुपरसोनिक रफ्तार का मुकाबला नहीं कर सकती. भारत के पास P-8I पोसीडॉन जैसे समुद्री शिकारी हैं, जो इस जहाज को रडार पर आते ही चुटकियों में तबाह करने की मारक क्षमता रखते हैं.

जंगी जहाज बोलके झुनझुना दे दिया! एर्दोगन ने कर दिया खेल PNS खैबर में कितना दम