VIDEO: पीएम मोदी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत गाड़ी से बाहर निकलकर प्रधानमंत्री ने ऐसे किया अभिनंदन

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के गांधीग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रोड शो किया. इस दौरान जनता ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. लोगों को देख पीएम भी अपनी गाड़ी से बाहर निकले और उनका अभिनंदन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह (36th Convocation of Gandhigram Rural Institute) में शामिल हुए.

VIDEO:  पीएम मोदी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत गाड़ी से बाहर निकलकर प्रधानमंत्री ने ऐसे किया अभिनंदन
हाइलाइट्सगांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए पीएम मोदीरोड शो के दौरान गांधीग्राम में समर्थकों ने किया पीएम मोदी का स्वागतप्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दक्षिण भारत के 4 राज्यों की 2 दिवसीय यात्रा पर हैं. सबसे पहले पीएम बेंगलुरु गए फिर तमिलनाडु पहुंचे. गांधीग्राम में उन्होंने रोड शो किया जहां जनता ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे समर्थकों की भीड़ बढ़ती गई. लोगों को देख प्रधानमंत्री भी अपनी गाड़ी से बाहर निकले और लोगों को अभिनंदन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को दो बड़े तोहफे दिए हैं. उन्होंने बेंगलुरु में केएसआर रेलवे स्‍टेशन पर वंदे भारत ट्रेन और भारत गौरव काशी एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. मालूम हो कि यह 5वीं वंदे भारत ट्रेन है, जो चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर रूट पर चलेगी. इसके बाद  पीएम मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. #WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the crowd gathered to welcome him in Gandhigram, Tamil Nadu He will address the 36th Convocation ceremony of Gandhigram Rural Institute here. (Source: DD) pic.twitter.com/piIVY1gAml — ANI (@ANI) November 11, 2022 तेजी से प्रासंगिक होते जा रहे हैं गांधीवादी मूल्य- पीएम मोदी गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांधीवादी मूल्य तेजी से प्रासंगिक होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी से प्रेरित होकर आत्मानिर्भर भारत की दिशा में काम कर रहे हैं. महात्मा गांधी चाहते थे कि गांवों का विकास हो और ग्रामीण जीवन के मूल्यों का संरक्षण किया जाए. ये भी पढ़ें:  Vande Bharat Express : पीएम मोदी ने शुरू की दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन, देखें वीडियो बेंगलुरु में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम बेंगलुरू के विकास और विरासत दोनों को और सशक्त कर रहे हैं. कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन को मिली. कर्नाटक के लोगों को अयोध्या और काशी के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी शुरुआत हुई है. केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की पहचान स्टार्टअप्स के लिए है और भारत की इस पहचान को सशख्त करने में बेंगलुरु की बड़ी भूमिका है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bangalore, Pm narendra modi, Tamil naduFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 17:41 IST