प्रधानमंत्री का भाषण सभी भारतीयों को देश की समृद्धि में योगदान के लिए प्रेरित करता है: गृह मंत्री

PM Narendra Modi, Amit Shah, 75th independence Day: केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जोर दिया कि यह महिला शक्ति ही है जो अगले 25 वर्षों में देश के गौरव को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी.

प्रधानमंत्री का भाषण सभी भारतीयों को देश की समृद्धि में योगदान के लिए प्रेरित करता है: गृह मंत्री
नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा दिए गए भाषण की सराहना की और कहा कि यह प्रत्येक देशवासी को भारत को समृद्ध बनाने की दिशा में योगदान के लिए प्रेरित करता है. शाह ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक भारतीय नागरिक से देश के चहुंमुखी विकास के लिए दृढ़संकल्पित होकर काम करने और विकास के रास्ते में आने वाली चुनौतियों का एकजुट होकर मुकाबला करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से शानदार भाषण दिया. यह भाषण प्रत्येक देशवासी को भारत को समृद्ध बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है.’’ पीएम ने जनता से पांच प्रण लेने को कहा शाह ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से पांच प्रण लेने को कहा है जो हैं- विकसित भारत बनाना, गुलामी के किसी भी अंश से मुक्ति, विरासत पर गर्व करना, एकता बनाए रखना और नागरिकों का कर्तव्य.’’ उन्होंने कहा,‘‘ आइए हम सब अगले 25 वर्ष में स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने में योगदान दें.’’ केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जोर दिया कि यह महिला शक्ति ही है जो अगले 25 वर्षों में देश के गौरव को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें महिला के सम्मान की रक्षा की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए…..’’ उन्होंने कहा कि हर भारतीय को प्रधानमंत्री के इस प्रेरक भाषण को सुनना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: 75th Independence Day, Amit shah, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 15:50 IST