कितने अमीर हैं मोदी सरकार के संभावित मंत्री जानिए नेटवर्थ और उनकी प्रॉपर्टी
कितने अमीर हैं मोदी सरकार के संभावित मंत्री जानिए नेटवर्थ और उनकी प्रॉपर्टी
एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. इनके साथ करीब 50 अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. आइए जानते हैं कि मोदी के ये संभावित मंत्री कितने अमीर हैं? उनका नेटवर्थ कितना है?
एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बना रहे हैं. उनके साथ करीब 50 नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने खुद एक वीडियो जारी कर सभी संभावित मंत्रियों की जानकारी सार्वजनिक कर दी. आइए जानते हैं कि इन संभावित मंत्रियों का नेटवर्थ और उनकी प्रॉपर्टी के बारे में.
नरेंद्र मोदी- एनडीए सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार सांसद बने हैं. वह लगातार तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति करीब तीन करोड़ रुपये घोषित की थी.
राजनाथ सिंह- पीएम मोदी के बाद बतौर कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह शपथ लेंगे. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद निर्वाचित हुए हैं. उनके और उनकी पत्नी के बैंक खाते में चार करोड़ रुपये से अधिक के डिपॉजिट्स हैं. इसके साथ उनकी पत्नी और उनके पास 70 लाख रुपये के अधिक के जेवर और रत्न हैं.
अमित शाह- मोदी के दूसरे कार्यकाल में गृहमंत्री रहे अमित शाह और उनकी पत्नी के पास करीब 65 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास 20 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है.
नितिन गडकरी और उनकी पत्नी के पास कुल 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है. गडकरी के पास 21 बैंक खाते हैं. उनके खाते में करीब 50 लाख और पत्नी के खाते में करीब 16 लाख जमा हैं.
शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह की कुल संपत्ति 6.5 करोड़ रुपये की है. वह मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम हैं.
ललन सिंह- जदयू नेता ललन सिंह के पास करीब 70 लाख रुपये कैश और जेवरात, 27 लाख की गाड़ी और 13 करोड़ की चल-अचल संपत्ति हैं. उनकी पत्नी रेनू देवी के पास 1.60 करोड़ रुपये नकद और गहने हैं.
मनोहरलाल खट्टर- पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल हो रहे मनोहरलाल खट्टर के बाद 1.27 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. वह हरियाणा के पूर्व सीएम हैं.
एचडी कुमारस्वामी- कर्नाटक के पूर्व सीएम और उनकी पत्नी के पास करीब 217 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.
धर्मेंद्र प्रधान- ओडिशा से आने वाले धर्मेंद्र प्रधान के पास कुल 2.32 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. उनके और उनकी पत्नी के बैंक खाते में करीब 1.60 करोड़ रुपये हैं.
निर्मला सीतारमण के पास कुल 2.5 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. उनके पास 315 ग्राम सोना और दो किलो चांदी है.
एस. जयशंकर- इनके पास करीब 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
जीतनराम मांझी- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पास 25 लाख रुपये की कुल संपत्ति है.
जयंत चौधरी- रालोद के मुखिया जयंत चौधरी के पास 52 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.
अनुप्रिया पटेल के पास करीब 70 लाख रुपये की चल और 1.78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
हरदीप पुरी के पास 22 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति है. हालांकि उन पर पांच करोड़ से अधिक की देनदारी भी है.
चिराग पासवान– हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान के पास 2.68 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है.
पीयूष गोयल- नॉर्थ मुंबई से सांसद पीयूष गोयल कैबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं. उनके पास कुल 110 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
गिरिराज सिंह- बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह और उनकी पत्नी के पास करीब 3.5 लाख रुपये नकद और 3.25 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.
Tags: Pm modi newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 18:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed