ठाकुर ब्राह्मण कुर्मी मंत्रीमंडल के जरिए जाति का चक्रव्यूह भेदने की कोशिश

पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के कोटे से कुल 8 सांसद मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इनमें राजनाथ सिंह, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल का नाम लगभग तय है. मंत्रिमंडल के जरिए उत्तर प्रदेश की जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की जा रही है.

ठाकुर ब्राह्मण कुर्मी मंत्रीमंडल के जरिए जाति का चक्रव्यूह भेदने की कोशिश
हाइलाइट्स महाराजगंज लोकसभा सीट से सांसद पंकज चौधरी एक बार फिर मंत्री पद की शपथ लेंगे. यूपी कोटे से राजनाथ सिंह, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा का नाम शामिल है. लखनऊः नरेंद्र मोदी आज यानी कि 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. जिन सांसदों को मंत्री पद की शपथ लेनी है, उन्हें सुबह ही फोन कर दिल्ली बुला लिया गया था. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने आवास पर नए संभावित मंत्रियों के साथ बैठक भी की. हालांकि कुछ सांसद दिल्ली से बाहर होने के कारण बैठक में नहीं पहुंच पाए थे. पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश के कोटे से कुल 8 सांसद मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इनमें राजनाथ सिंह, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल का नाम लगभग तय है. मंत्रिमंडल के जरिए उत्तर प्रदेश की जातीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की जा रही है. यूपी के कोटे से सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और अनुसूचित जाति के सांसद मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. आइए जानते हैं किस जाति के सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे… यह भी पढ़ेंः Narendra Modi Shapath Grahan LIVE: प्रफुल्‍ल पटेल को राज्‍य मंत्री का ऑफर, बोले- मैं कैबिनेट मिनिस्‍टर रह चुका हूं…इसलिए मुश्किल है नाम जाति लोकसभा सीट/राज्यसभा अनुप्रिया पटेलअन्य पिछड़ा वर्ग कुर्मी समाजमिर्जापुर लोकसभा सांसदजयंत चौधरीजाट समुदायराज्यसभा सांसदराजनाथ सिंहक्षत्रियलखनऊ लोकसभा सांसदपंकज चौधरीकुर्मी बिरादरीमहाराजगंज सांसदबीएल वर्मालोधी समुदायबदायूं, राज्यसभा सांसदजितिन प्रसादब्राह्मणपीलीभीतकमलेश पासवानअनुसूचित जातिबांसगांव, लोकसभा सांसदएसपी सिंग बघेलगड़रियाआगरा, लोकसभा सांसद बीजेपी के समर्थक दल अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई है. दोनों बार मोदी सरकार में मंत्री रहीं हैं. इस बार उनकी पार्टी एक ही सीट जीत सकी. हालांकि, भाजपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी है, इसलिए इनका मंत्री बनना लगभग तय है. बदायूं के रहने वाले बीएल वर्मा की दावेदारी मजबूत है. वह अमित शाह के सहकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री रहे हैं. साल 2019 की नरेंद्र मोदी सरकार में बीएल वर्मा को उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास व सहकारिता मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया था. अब नरेंद्र मोदी की शपथ के बाद मंत्रिपरिषद की शपथ होनी है. बीएल वर्मा भी दिल्ली पहुंच गए हैं. मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज से सांसद बने हैं. वह 7वीं बार सांसद चुने गए. 2009 में सिर्फ एक बार हारे थे. पंकज OBC समुदाय से हैं. वह 6 बार के सांसद हैं. महाराजगंज में उनकी पकड़ मजबूत है. जितिन प्रसाद के पिता कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. जितिन खुद भी कांग्रेस में रह चुके हैं. मनमोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. सियासी समीकरण साधने के लिए उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद दिया जा रहा है. Tags: Modi cabinet, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 17:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed