मेरठ यूनिवर्सिटी में बीपीएड और एलएलएम की बढ़ी एंट्रेसं डेट जानें लास्ट तारीख
मेरठ यूनिवर्सिटी में बीपीएड और एलएलएम की बढ़ी एंट्रेसं डेट जानें लास्ट तारीख
Meerut University: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में संचालित एलएलएम, एमएड, बीपीएड, एमपीएड पाठ्यक्रम में जो भी स्टूडेंट एडमिशन लेना चाहते हैं. उसके लिए अभी एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए हैं तो ऐसे सभी स्टूडेंट अब 10 जून तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध कॉलेजों में संचालित एलएलएम, एमएड, बीपीएड, एमपीएड पाठ्यक्रम में जो भी स्टूडेंट एडमिशन लेना चाहते हैं, लेकिन अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं. ऐसे सभी स्टूडेंट को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बड़ी राहत प्रदान की गई है. वह सभी स्टूडेंट 10 जून 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हुए अपना शुल्क जमा कर सकते हैं.
10 जून तक करें आवेदन
सीसीएसयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन आवेदन की तिथि को 10 जून 2024 तक विस्तारित किया गया है. पहले यह तिथि 5 जून 2024 थी. उन्होंने बताया कि काफी ऐसे स्टूडेंट थे. जो इन फॉर्म को भरने से वंचित रह गए थे. ऐसे सभी स्टूडेंट के भविष्य को ध्यान में रखते रखते ही तिथि बढ़ाई गई है. इसलिए जो भी स्टूडेंट वंचित हैं. वह सभी विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए करें वेबसाइट देखें
बता दें कि जो भी स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे. ऐसे सभी स्टूडेंट को प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिले हुए अंक के अनुसार ही मेरिट बनाकर प्रवेश दिया जाएगा. जो भी स्टूडेंट अभी तक अपने रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं. वह सभी स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करा लें.
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सर्कुलर में कहा गया है कि इसके बाद कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं. जिससे कि उन्हें विश्वविद्यालय की अन्य प्रकार की जानकारियां भी आसानी से मिल सके.
Tags: Local18, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 17:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed