दबदबा बनाने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचा बीजेपी नेता का बेटा

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 8 सितंबर की रात दो ऑर्केस्ट्रा डांसर्स के अपहरण और फिर गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 11 अआरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक बीजेपी नेता का बेटा भी शामिल है.

दबदबा बनाने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचा बीजेपी नेता का बेटा
हाइलाइट्स कुशीनगर में दो ऑर्केस्ट्रा डांसर्स का अवाहरण फिरौती ने बल्कि सनका पूरा करने के लिए हुआ था जिले के रसूखदार बीजेपी नेता के बेटे ने दबदबा बनाने के चक्कर में इस काण्ड की अंजाम दिया कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 8 सितंबर की रात दो लग्जरी गाड़ियों से बंदूक की नोक पर दो आर्केस्टा डांसर्स के अपरहण ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी. एक ऐसा अपरहण कांड जिसे पुलिस ने चैलेंज के तौर पर लिया. दोनों डांसर्स को अगवा किसी फिरौती के लिए नही बल्कि इस अपरहण कांड को सनक पूरा करने के लिए किया गया. बर्थडे पार्टी में डांसर्स का डांस देखने की सनक ने ऐसा कांड करवा डाला कि कुशीनगर पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पूरी रात दोनों युवतियों को सकुशल बरामद करने को लेकर कुशीनगर की सभी थानों की फोर्स लगी हुई थी. स्वाट टीम से लेकर साइबर सेल जुटी हुई थी. कुशीनगर के दो अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले की पुलिस आगे बढ़ रही थी. पुलिस की तत्परता ने कप्तानगंज नगर से एक मकान से दोनों डांसर्स को बरामद किया. कुशीनगर पुलिस ने उसी रात 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिसमें भाजपा नेता का बेटा भी शामिल था. बरामद डांसर्स ने पकड़े गए आरोपियों पर सामुहिक दुष्कर्म यानी कि गैंगरेप का आरोप लगाया. पिता के रौब का नशा बेटे पर चढ़ा आखिर इस अपरहण कांड को क्यों अंजाम दिया गया यह समझ लेते हैं. भाजपा नेता आदित्य प्रताप सिंह जो अपने रसूख और राजनीतिक पकड़ के चलते जिले में अच्छा रौब रखते हैं. बस पिता के इसी रौब और  पैसे का नशा उनके गिरफ्तार बेटे आर्थक सिंह पर भी था. लग्जरी गाड़ियों का शौक,  विदेशी हथियारों का रौब और बदमाश युवकों की टोली आर्थक सिंह के रुतबे को चार चांद लगा रहा था. आर्थक सिंह के सबसे करीबी मित्र अजित सिंह का 8 सितंबर को जन्मदिन था. जन्म दिन की पार्टी अजित सिंह के मकान पर चल रही थी. केक काटा गया. शराब की बोतलें खुली थी, जाम से जाम टकराए जा रहे थे. बस एक चीज की कमी नशे में धुत आर्थक सिंह और बर्थडे बॉय अजित सिंह और उसके बदमाश दोस्तों को खली वह थी आर्केस्टा डान्सर्स के डांस की. बस बर्थडे पार्टी में डांसर्स के डांस की सनक पूरा करने के लिए पहले आर्केस्टा वालो को फोन किया गया. जब आर्केस्टा संचालिका ने मना कर दिया तो आर्थक सिंह के बर्थडे पार्टी में यही बड़ी गुस्ताखी लगी. बस यही सनक सभी पर चढ़ गई और दो फार्च्यूनर गाड़ियों में सवार होकर विदेशी बंदूकों के साथ आर्थक और अजित सिंह अपने बदमाश दोस्तों के साथ पहुंचे और दो डांसर्स की मांग करने लगे. क्योंकि रात अधिक थी और सभी नशे में थे तो डांसर्स ने जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आर्थक सिंह और उसके बदमाश दोस्तों ने विदेशी हथियारों से कई राउंड फायरिंग की और दोनो डांसर्स का अपरहण कर लिया. दोनों डांसर्स से गैंगरेप का आरोप जब इस अपरहण की सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को मिली तो उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना के बाद कुशीनगर पुलिस हरकत में आई और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजित सिंह के मकान से दोनों डांसर्स को बरामद किया गया. साथ ही 6 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें भाजपा नेता आदित्य प्रताप सिंह का बेटा आर्थक सिंह शामिल था. पुलिस के तब होश उड़ गए जब तीन घंटों के मिले समय में पकड़े गए युवकों ने डांसर्स का बुरा हाल किया था. डांसर्स का आरोप था कि शराब के नशे में इनके द्वारा गलत कृत्य किये गए हैं.  जिसे सामुहिक दुष्कर्म या फिर गैंगरेप कह सकते हैं. इसकी पुष्टि दर्ज FIR में धारा 376D भी करता हैं. गैंगरेप का आरोप सुन पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में दोनों डांसर्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पकड़े गए 6 आरोपियों में आर्थक सिंह व उसके बाकी अन्य साथियों नागेन्द्र यादव, अश्वन सिंह, कृष तिवारी, अजीत सिंह, डॉ विवेक सेठ को पहले दिन गिरफ्तार किया गया, जबकि फरार अन्य लोगों में दो लोगों को पुलिस ने रामकोला थाना क्षेत्र से इनकाउंटर में गिरफ्तार किया. जिनमें निसार अंसारी व सोनू उर्फ आदित्य साहनी का लंबा अपराधिक इतिहास भी हैं. बाकी अन्य फरार तीन आरोपियों में हर्ष सिंह, वेद व्यास मिश्रा व विवेक को गोरखपुर पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. इनका भी लंबा अपराधिक इतिहास हैं. 11 अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी फिलहाल पुलिस ने डांसर्स अपरहण कांड व गैंगरेप मामलें में कुल 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों पर कुशीनगर पुलिस ने 191(2), 191(3), 115(2), 74, 61(2), 109, 333, 87, 70(1)BNS व 7CLA के इलावा147, 148, 323, 354, 120B, 307, 452, 366, 376D जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं. दोनों डांसर्स का मेडिकल करवाया जा चुका है. साथ ही कलम बन्द मजिस्ट्रेट बयान भी दोनों डांसर्स का दर्ज हो चुका हैं. भाजपा नेता आदित्य प्रताप सिंह के बेटे आर्थक सिंह के पास से पुलिस ने दो विदेशी यूएसए मेड पिस्टल सहित एक रिपीटर गन बरामद किया है. साथ ही दो फार्च्यूनर गाड़ियां बरामद हुई हैं, जिससे अपरहण कांड को अंजाम दिया गया था. Tags: Kushinagar news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 06:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed