रूस के साथ ऊर्जा सहयोग पर पीएम मोदी की दो टूक राष्ट्रपति पुतिन से कही ये बात
रूस के साथ ऊर्जा सहयोग पर पीएम मोदी की दो टूक राष्ट्रपति पुतिन से कही ये बात
PM Narendra Modi and President Vladimir Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा है कि भारत और रूस के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग की जबर्दस्त क्षमता है, इसलिए भारत रूस के साथ आर्थिक और ऊर्जा संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी ने रूस के व्लादिवोस्तोक में आयोजित सातवें इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही.
हाइलाइट्सपीएम मोदी ने कहा रूस और भारत में ऊर्जा सहयोग की अपार संभावनाएं हैं पीएम मोदी ने कहा यूक्रेन संघर्ष में भारत शांतिपूर्ण प्रयासों के लिए समर्थन देता रहेगा भारत आर्कटिक मामलों में रूस के साथ भागीदारी को मजबूत बनाने को लेकर गंभीर
नई दिल्ली. पश्चिमी देश रूस और भारत के संबंधों को लेकर चाहे जितनी भी आलोचना कर ले लेकिन भारत इससे पीछे हटने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत रूस के साथ आर्थिक और ऊर्जा संबंधों को और आगे ले जाना चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिवोस्तोक में आयोजित सातवें इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (Eastern Economic Forum) को वर्चुअली संबोधित करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि भारत और रूस के बीच ऊर्जा संबंधों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए भारत रूस के साथ आर्थिक सहयोग को और बढ़ाना चाहता है.
टीओआई की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत आर्कटिक मामलों में रूस के साथ भागीदारी को मजबूत बनाने को लेकर गंभीर है. इसके साथ ही प्रधान मंत्री ने यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए इस बात को दोहराया कि भारत सभी शांतिपूर्ण प्रयासों समर्थन करता रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि खाद्यान्न, उर्वरक और ईंधन की कमी विकासशील देशों के लिए एक प्रमुख चिंता का विषय है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Narendra modi, Russia, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 07:00 IST