कोरोना महामारी के बाद म्यूनिख में सबसे बड़ा कार्यक्रम जानें PM मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा
कोरोना महामारी के बाद म्यूनिख में सबसे बड़ा कार्यक्रम जानें PM मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा
PM Modi programme in Munich: पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने अपनी 90 प्रतिशत की आबादी को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी है. म्यूनिख में कोरोना महामारी के बाद पहली बार इतना बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम हुआ है जिसमें 7 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया.
नई दिल्ली. जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जर्मनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को म्यूनिख में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का भारत अपनी पुरानी मानसिकता से बाहर आ चुका है. उन्होंने कहा कि कोरोना की जब वैक्सीन आई तो लोगों ने कहा कि भारत को अपनी पूरी आबादी तक वैक्सीन पहुंचाने में 10-15 साल का समय लगेगा लेकिन भारत ने साल,डेढ़ साल में ही कर दिखाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 90 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज दी है. गौरतलब है कि जर्मनी सबसे ज्यादा कोरोना पीड़ित देश रहा है. कोरोना महामारी के बाद म्यूनिख में यह सबसे बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम था जिसमें 7 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया.
90 प्रतिशत ने वैक्सीन की दोनों डोज लगा ली
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत में 90% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं. 95% वयस्क ऐसे हैं, जो कम से कम एक डोज़ ले चुके हैं. ये वही भारत है, जिसके बारे में कुछ लोग कह रहे थे कि सवा अरब आबादी को वैक्सीन लगाने में 10-15 साल लग जाएंगे. पीएम मोदी भारत अब तत्पर है, तैयार है और प्रगति के लिए अधीर है. उन्होंने कहा भारत अपने सपनों के लिए और सपनों की सिद्धि के लिए अधीर है.
औसतन हर 10 दिन में एक यूनिकॉर्न बन रहा है
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत के हर गरीब को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है. कोरोना के इस समय में भारत पिछले दो साल से 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज सुनिश्चित कर रहा है. इतना ही नहीं, आज भारत में औसतन हर 10 दिन में एक यूनिकॉर्न बन रहा है. भारत ने दिखाया है कि इतने विशाल और इतनी विविधता भरे देश में डेमोक्रेसी कितने बेहतर तरीके से डिलिवर कर रही है. जिस तरह करोड़ों भारतीयों ने मिलकर बड़े-बड़े लक्ष्य हासिल किए हैं, वो अभूतपूर्व है.
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है. आज भारत का लगभग हर गांव, सड़क मार्ग से जुड़ चुका है. आज भारत के 99 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास क्लीन कुकिंग के लिए गैस कनेक्शन है. आज भारत का हर परिवार बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Germany, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 21:13 IST