सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिवसेना का सियासी विवाद एकनाथ शिंदे ने डिप्टी स्पीकर के इस फैसले को दी चुनौती
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिवसेना का सियासी विवाद एकनाथ शिंदे ने डिप्टी स्पीकर के इस फैसले को दी चुनौती
Shivsena Rebel MLAs: शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधान भवन के डिप्टी स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. जिसमें उन्हें और उनके साथी विधायकों को अयोग्य ठहराया गया है. उच्चतम न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ एकनाथ शिंदे की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी.
दिल्ली: शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे (Shivsena Rebel MLAs) उन्हें और उनके साथी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने संबंधी नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. उच्चतम न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ एकनाथ शिंदे की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी.
बता दें कि महाराष्ट्र विधान भवन सचिवालय ने शिंदे समेत शिवसेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने संबंधी अर्जी पर समन जारी कर उनसे 27 जून की शाम तक लिखित जवाब मांगा था.
इनपुट- भाषा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CM Uddhav Thackeray, ShivsenaFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 20:48 IST