जेब में फोन गोद में लैपटॉप लड़कों को बना रहा नपुंसक! रिसर्च ने मचाई खलबली
how phone and laptop reducing sperm count: हाल ही में आई कलकत्ता यूनिविर्सटी और इंस्टीट्यूट ऑफ रिप्रोडक्टिव मेडिसिन की रिसर्च ने खलबली मचा दी है. रिसर्च बताती है कि पेंट या शर्ट की जेब में फोन और पैरों पर या गोद में लैपटॉप रखकर काम करने वाले युवा लड़कों में शुक्राणुओं की संख्या घट रही है या बिल्कुल खत्म हो रही है.
